सेक्टर-121 स्थित जगन्नाथ मंदिर के पास एक मकान में रविवार को
छोटा सिलेंडर फटने से चार लोग झुलस गए. इस हादसे में एक महिला और उसके पति की हालत गंभीरबताई जा रही है. विस्फोट इतना जोरदार था कि कमरे की दीवार का हिस्सा भी ढह गया. फायर ब्रिगेडकी गाड़ी पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया. हादसे में लाखों का सामान भी जलकर राख हुआ है.
एसीपी दीक्षा सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मालदा का गौरंग सरकार पत्नीऔर बेटी के साथ
मकान में रहता है. रविवार को गौरंग की पत्नी खाना बना रही थी, उसी दौरान सिलेंडर में विस्फोट होने
से आग लग गई. इस हादसे में गौरंग, उसकी पत्नी और बेटी के साथ पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति
झुलस गए. स्थानीय लोग किसी तरह घर के अंदर दाखिल हुए और आग को बुझाने में लग गए.
इसी दौरान एक अन्य किरायेदार ने हादसे की जानकारी पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी. फायर
ब्रिगेड की एक गाड़ी को मौके पर रवाना किया गया. गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से
पहले ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया. सिलेंडर फटने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई
है.
गौरंग की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. उनका शरीर 50 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गया है.
एसीपी दीक्षा सिंह के मुताबिक, हादसे के बाद चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गौरंग और उसकी पत्नी की हालत गंभीर होने के चलते सफरदजंग अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.
बाकी दो को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.