सयुक्त किसान मजदुर संगठन के जिला अदयक्ष गजेन्द्र भाटी की अध्यक्षता में संगठन व समस्त ग्रामवासियों दुवारा
पाली ग्राम के विकास कार्यों को लेकर ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण पर 13 सूत्रीय माँगो को लेकर एक ज्ञापन ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के ओएसडी को दिया ओएसडी हिमांशु दुवारा ज्ञापन को कुर्सी पर बैठे हुए ही लेने पर जिला अद्यक्ष गजेन्द्र भाटी व् समस्त ग्रामवासियों की ज्ञापन को लेकर ओएसडी हिमांशु से कहा सुनी हुई बाद में उन्होंने गलती मानते हुए खड़े होकर ज्ञापन लिया ।
और जल्द ही पाली ग्राम की समस्याओं का निपटारा करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देते समय निम्न लोग उपस्थित रहे युवा जिला अदयक्ष जीतू शर्मा प्रदेश सचिव अशोक भाटी जिला उपाध्यक्ष सोनु भाटी प्रसांत भाटी अमित भाटी अजब सिंह संजय भाटी चहात भाटी नीरज भाटी प्रमेश भाटी विशेष भाटी रवि भाटी विपन नागर नकुल भाटी बँटी रामनिवास भाटी योगेश भाटी नितिन भाटी आशु भाटी आदि लोग सम्मिलित रहे
गजेंद्र भाटी जिला अदयक्ष