जातिगत जनगणना
Noida आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी गौतम बुद्ध नगर कांग्रेस के तत्वावधान में नोएडा के अट्टा पीर चौराहे से जातिगत जनगणना की जाएगी उद्घोष के साथ “वैचारिक विजय मार्च” निकाल कर केंद्र सरकार द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दबाव में जातिगत जनगणना कराने का निर्णय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे अपनी सैद्धांतिक विजय के रुप में पैदल मार्च निकल कर हर्ष व्यक्त किया।
जाति जनगणना वैचारिक विजय मार्च में शामिल होने के लिए मुख्य अतिथि के रुप में Noida पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रदीप नरवाल ने कहा कि जाति जनगणना कांग्रेस पार्टी के लिए हमेशा से सामाजिक न्याय का प्रश्न रहा है और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद और तमाम अन्य मंचों पर जाति जनगणना की पुरज़ोर वकालत की है और यह वायदा भी कांग्रेस पार्टी की ओर से किया था कि हम मोदी सरकार पर इतना दबाव बनाएंगे की सरकार को जाति जनगणना कराने के लिए मजबूर होना पड़ेगा और यदि मौजूदा केंद्र सरकार जाति जनगणना नहीं कराएगी तो कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद जाति का जनगणना कराई जाएगी।
इसी दबाव में केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराने का निर्णय कैबिनेट से पास किया गया है।जाति जनगणना वैचारिक विजय मार्च का नेतृत्व कर रहे जिला कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह कांग्रेस की विचारधारा की जीत ही नहीं बल्कि पूरे देश की पिछड़ी जातियों, दलितों – वंचितों,शोषितों की ऐतिहासिक जीत है।नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा जाति जनगणना के पक्ष में बनाए गए माहौल व उनके दबाव की जीत है। संभवतः चुनाव जीवी पार्टी द्वारा यह निर्णय बिहार चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए लिया गया हो परन्तु हम कांग्रेस पार्टी के लोग इसे चुनावी शिगूफा नहीं बनने देंगे।
पैदल मार्च में कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में महानगर कांग्रेस नोएडा के अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार का यह निर्णय दर्शाता है कि हमारे नेता राहुल गाँधी एक दूरदर्शी नेता हैं उन्होंने जब-जब सरकार चेताया है तब-तब केंद्र सरकार को मुँह की खानी पड़ी है।हमारी पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि असल में केंद्र सरकार का यह निर्णय सिर्फ जुमला साबित न हो।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh