अथॉरिटी के CEO लोकेश एम. ने
अथॉरिटी की कमान संभालने के 45 दिनों बाद 2 सितंबर को समाधान दिवस की शुरुआत की। इस दौरान निवासियों ने अपनी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रख रहे है। वहीं सीईओ ने निवासियों से सलाह भी मांगी है। अब इसी मौके पर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इसको लेकर सेक्टर-49 थाना क्षेत्र में राजेश उपाध्याय समेत 8-10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में प्रदीप कुमार और अवर अभियंता बताया कि बताया कि 2 सितंबर शनिवार को नोएडा अथॉरिटी के सीईओ ने समाधान दिवस का आयोजन किया था। इस दौरान सेक्टर-49 डी ब्लॉक की बाउंड्री वॉल के कार्य करने के निर्देश दिए गए थे। सीईओ के निर्देश के बाद नोएडा अथॉरिटी की टीम डी ब्लॉक की बाउंड्री वॉल को बनाने के लिए गई थी आरोप है कि ग्रामीणों ने मिलकर टीम के सदस्यों के साथ मारपीट करने शुरू कर दी। बाउंड्री वॉल के कार्य करने गई प्राधिकरण की टीम में अनूप, राकेश और मोहित के साथ गांव के राजेश उपाध्याय और 8 से 10 लोगों ने मारपीट की है।
जांच में जुटी पुलिस
सेक्टर-49 थाना पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत के आधार पर राजेश उपाध्याय और 8 से 10 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।