पुलिस और बाइक सवार दो बदमाशों के बीच मुठभेड़
Noida सूरजपुर कोतवाली पुलिस और बाइक सवार दो बदमाशों के बीच शुक्रवार दोपहर मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
पुलिस ने घायल बदमाश के पास से एक बिना नंबर की बाइक और चोरी किए गए पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर सूरजपुर थाना पुलिस 130 मीटर सर्विस रोड पर चेकिंग कर रही थी, तभी सामने से एक बिना नंबर की बाइक पर दो व्यक्ति तिलपता गोल चक्कर की तरफ से आते दिखाई दिए।
पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे मुड़कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। उसकी पहचान ताजिम निवासी ग्राम कलछिना थाना भोजपुर गाजियाबाद के रूप में हुई। उसका साथी कृष्णा कुमार निवासी ग्राम कनहोइ थाना गभाना जिला अलीगढ़ मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस के मुताबिक घायल हुए बदमाश के खिलाफ 15 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh