डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी
Noida सेक्टर-63 थाना पुलिस ने स्टार्टअप कंपनियों के उत्पादों की विभिन्न राज्यों में डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें 10 पुरुष और तीन महिलाएं शामिल है। ये लोग ठगी के लिए इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुद को प्रमोट करते थे। इनके पास से भारी मात्रा में आईटी मटेरियल बरामद हुआ है। अब तक ये 200 से ज्यादा लोगों को ठग चुके हैं।
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि जी-65 जी ब्लॉक सेक्टर-63 में DISTRIBUTER CHANNEL BHARAT का DISTRIBUTER नाम की एक कंपनी खोली थी। हाल ही में जम्मू निवासी ने 4,86,000 रुपए की धोखाधड़ी के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था। इस शिकायत के आधार पर जांच की गई। मौके पर साइबर टीम और पुलिस ने रेड की।

वहां मौके पर लोग काम कर रहे थे।लैपटॉप और डेस्कटॉप जांच करने पर ठगी के अहम दस्तावेज मिले। जिसमें साफ था कि उत्पादों का विभिन्न राज्यों में प्रचार करेंगे। और डिस्ट्रीब्यूटर उपलब्ध कराएंगे। लेकिन ये सब फर्जी निकला। मौके पर 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान केशव वशिष्ठ, विकास शर्मा, रवि शर्मा, अमित, प्रदीप, अविनाश गिरी, आशीष कुमार मौर्या, रितेश कुमार, मनीष गौतम, रितेश कुमार, निधि , अंजली पाण्डेय, कृतिका है।
8 से 10 डिस्ट्रीब्यूटर देने का प्रलोभन
डीसीपी ने बताया कि ये लोग अपनी कंपनी के प्रचार में बताते थे कि कोई भी अपने उत्पादों का प्रचार या डिस्ट्रीब्यूटर चाहता है तो संपर्क करे। ये लोग कस्टमर को पैकेज बेचा करते थे। जिसमें प्रलोभन था कि अलग-अलग राज्यों में 8 से 10 डिस्ट्रीब्यूटर प्रतिमाह देंगे। जो आपके सामान को जल्दी बिकवाकर आपके मुनाफा को कई गुना तक बढ़ा देंगे। उत्पाद का प्रचार सोशल मीडिया पर करेंगे। इसके लिए ये लाखों रुपए कस्टमर से लेते थे। इनके अधिकांश कस्टमर दूर दराज के राज्यों के होते थे। ताकि वो लोग यहां न आ सके।
मिलता था इंसेंटिव
कंपनी का जो भी कर्मचारी कस्टमर को फंसाकर पैकेज लाने में समर्थ होता था। उसे बतौर इंसेंटिव दिया जाता था। ये लोग काफी दिनों से यहां कंपनी खोलकर काम कर थे। फिलहाल पुलिस इनका डेटा बेस चेक कर रही है। ये लोग पैकेज के नाम कस्टमर से 3 से 4 लाख रुपए लेते थे। पुलिस से न पकड़े जाए इसलिए तीन से चार महीने में ऑफिस बदल लेते थे।
पकड़े गए आरोपियों का कंपनी में रोल
कंपनी में एचआर मैनेजर कृतिका ने पूछताछ के दौरान बताया गया कि मेरी ज्वाइनिंग करीब 02 साल पहले वाया ट्रेड प्रालि कंपनी में एचआर के पद पर हुई थी। वह कंपनी भी डायरेक्टर मयंक तिवारी की थी। मयंक तिवारी को करीब 02 साल से जानती हूं। मेरे द्वारा कंपनी में कर्मचारी का चयन और उनके कार्य का निर्धारण किया जाता था। हमारी पूर्व कंपनी पर नोटिस आ रहे थे। ऐसे में उक्त कंपनी का नाम व पता बदल दिया था।
कंपनी द्वारा उत्पादकों को स्क्रिप्ट के अनुसार लुभावने ऑफर देकर अपना पैकेज खरीदने के लिये तैयार किया जाता था।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh