बहलोलपुर में झुग्गियों में लगी भीषण आग
Noida के सेक्टर 63 थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव के पास झुग्गियों में बुधवार रात भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में कई झोपड़ियां जलकर राख हो गईं।
आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है।घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरूकिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि झोपड़ियों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। मौकेपर लोगों की भीड़ जमा हो गई। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन कई
झुग्गियां जल गई हैं।
यह घटना रात 9.40 बजे की बताई जा रही है। आग इतनी तेजी से फैली कि संभलने का मौका तकनहीं मिला। दमकलकर्मी ने बताया कि तेज हवा की वजह से आग बुझाने में दिक्कत हो रही है।हालांकि, दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं।
इससे पहले नोएडा के सेक्टर 32 में बने हॉर्टिकल्चर के डंपिंग ग्राउंड में भीषण आग लग गई थी,
जिस पर काबू पाया जा रहा है। धुएं के कारण आसपास की सोसाइटी में रहने वालों की हालत खराबहै। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की करीब 15 गाड़ियों और 75 कर्मचारियों नेलगातार आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
यह हॉर्टिकल्चर का वह डंपिंग ग्राउंड है, जहांपर सूखी पत्तियों और कूड़ा फेंका जाता है। इसका एरिया तकरीबन दो किलोमीटर से ज्यादा का है।तेज हवा के चलने
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh