बिना मान्यता के चल रहे स्कूल के खिलाफ कार्यवाही की मांग
Greater noida : कोतवाली जारचा के एनटीपीसी क्षेत्र में बिना मान्यता के चल रहे स्कूल के खिलाफ कार्यवाही की मांग पुलिस आयुक्त पोर्टल पर शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
देविंद्र खारी अधिवक्ता कनिष्ठ उपाध्यक्ष दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर ने बताया कि एनटीपीसी चौकी क्षेत्र के ततारपुर चौराहे पर नर्सरी से कक्षा पांच तक एक निजी स्कूल संचालित किया जा रहा है स्कूल में पढने वाले छात्रों से मोटी फीस वसूली जा रही है मान्यता नही होने पर बच्चो के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा बिना मान्यता के स्कूल चलाना कानूनी जुर्म है उन्होने जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त के पोर्टल पर शिकायत कर प्रकरण की जांच कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है जिससे बच्चो के भविष्य को बचाया जा सके।
स्कूल प्रबंधन ने बताया कि स्कूल मान्यता के लिए विभाग उनकी फाईल प्रोसेसिंग में चल रही है जल्द मान्यता मिली जायेगी।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh