नोएडा। आबकारी विभाग की टीम ने एक फार्म हाउस में छापा मारकर पार्टी के लिए लाई गई हरियाणा राज्य की तीन पेटी शराब बरामद की है। इस दौरान टीम ने फार्म हाउस के दो कर्मचारियों को हिरासत में लेकर थाना नॉलेज पार्क पुलिस के हवाले कर दिया।
सर्किल-5 के आबकारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने थाना नॉलेज पार्क में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि, मुखबिर से सूचना मिली थी कि सेक्टर-150 के पास स्थित विवान फार्म हाउस में हरियाणा से तस्करी कर शराब लाकर रखी गई है। फार्म हाउस के मालिक द्वारा यह शराब पार्टी आयोजकों को अधिक कीमत पर बेची जाती है। सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने फार्म हाउस पर छापा मारा। जांच के दौरान फार्म हाउस के एक कमरे से ‘मैकडॉवेल नंबर वन’, ‘रॉयल चैलेंज क्लासिक प्रीमियम व्हिस्की’ और ‘मैजिक मोमेंट्स’ की एक-एक पेटी बरामद हुई। इन पेटियों पर ‘फॉर सेल इन हरियाणा ऑनली’ लिखा हुआ था।
आबकारी विभाग की टीम ने फार्म हाउस में मौजूद मनोज और संदीप को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि, फार्म हाउस के मालिक संदीप द्वारा हरियाणा से शराब लाकर यहां रखी जाती थी और पार्टी की बुकिंग कराने वाले लोगों को ऊंचे दामों पर बेची जाती थी। आबकारी विभाग की टीम ने मौके से हिरासत में लिए गए मनोज और संदीप को थाना नॉलेज पार्क पुलिस के हवाले कर दिया। उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।