नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शुक्रवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने आजादी के गुमनाम नायकों की चर्चा की। वहीं कार्यक्रम के दौरान बतौर अतिथि कारगिल हीरो कैप्टन अखिलेश सक्सेना ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
शुक्रवार को कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आईएमएस की निदेशिका डॉ. कुलनीत सूरी ने कहा कि आज के कार्यक्रम में छात्रों ने स्वतंत्रता दिवस की थीम पर मनमोहक प्रस्तुती दी।
वहीं नाटक के माध्यम से एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को याद किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. सूरी ने कहा कि देश के लिए अपने प्राण का बलिदान देने वाले वीरो के त्याग से प्रेरणा ग्रहण कर हम सभी देश के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी एवं कर्तव्यों का पालन कर सकते हैं। वहीं कार्यक्रम के अंत में उन्होंने संस्थान के सभी शिक्षक एवं छात्रों से अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान आईएमएस कल्चरल क्लब हेड ओसिन एडवर्ड ने बताया कि आज के कार्यक्रम में छात्रों ने स्वतंत्रता दिवस की थीम पर गीत, संगीत, नृत्य, कविता, कहानी एवं नाटक की प्रस्तुती दी। कार्यक्रम के दौरान जनसंचार के छात्र अविनाश मिश्रा ने आजादी के सच्चे मायने का उल्लेख करते हुए कहा कि यह तभी पूरा हो सकते है, जब हम अपने देश को स्वच्छ, सुंदर और शिक्षित बनाएगें।