सौहरखा खेल मैदान
Noida आज सौहरखा कस्बे में आये सांसद डॉ. महेश शर्मा के समक्ष खिलाड़ियों एवं क्षेत्रवासियों ने सौहरखा खेल मैदान की बदहाली एवं खिलाड़ियों की समस्याओं को उजागर किया
सांसद डाक्टर महेश शर्मा को खिलाड़ियों ने एक ज्ञापन देते हुए बताया कि खेल मैदान की चारदीवारी ना होने से पिछले कुछ महीनों से भूमाफिया किस्म के लोगों द्वारा पशुचर भूमि पर बने खेल मैदान में देर सबेर अतिक्रमण व कब्ज़ा करने की नीयत से अवैध गतिविधियां की जा रही हैं। जिसकी शिकायत ग्रामवासियों व खिलाड़ियों द्वारा नौएडा पुलिस से लेकर जिला प्रशासन तक की गई है। परन्तु अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है।
वही ग्रामवासियों ने सांसद डॉ महेश शर्मा को बताया कि खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों की मांग पर जिला प्रशासन व नोएडा प्राधिकरण द्वारा वर्ष 2015 में डूब क्षेत्र में स्थित पशुचर भूमि पर खेल मैदान प्रस्तावित करते हुए इसकी तार फेंसिंग व पौधा रोपण किया गया था। परन्तु आज तक खेल मैदान में खेल सुविधाएं और संसाधन न होने की वजह से खिलाड़ियों में मायुसी है। सांसद डाक्टर महेश शर्मा ने खिलाड़ियों व ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि खेल मैदान को जल्दी ही विकसित कराया जाएगा।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकिशन यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र शर्मा, इन्द्रजित पहलवान, रवि यादव जतन यादव, मुन्दर यादव, अनिल मास्टर,अशोक यादव, अजय यादव, अंकित पहलवान, दिग्विजय पहलवान, उधम पहलवान, लविश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh