अवैध अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन एक्सचेंज का पर्दाफाश
Noida थाना सेक्टर-63 क्षेत्र में पुलिस और दूरसंचार विभाग की टीम ने शनिवार को एक बड़े ऑपरेशन में अवैध अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन एक्सचेंज का पर्दाफाश किया।
यह छापेमारी दूरसंचार विभाग की लाइसेंस सर्विस एरिया (एलएसए) और प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों के अधिकारियों के सहयोग से की गई। मौके से एक्सचेंज के निदेशक देवकी नंदन और प्रबंधक शिवम कुमार को गिरफ्तार किया गया।पुलिस और दूरसंचार अधिकारियों ने बताया कि एक सप्ताह पहले डिजिटल इंटेलिजेंस यूनिट को जानकारी मिली थी कि सेक्टर-63 में फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चल रहा है।
जांच के दौरान खुलासा हुआ कि यह अवैध एक्सचेंज नहीं केवल टेलीकॉम कंपनियों को वित्तीय नुकसान पहुंचा रहा था। बल्कि इसका इस्तेमाल हवाला, नारकोटिक्स और धमकी भरे कॉल्स के लिए भी किया जा रहा था।
टीम ने जी ब्लॉक स्थित एक्सचेंज से एसबीसी सर्वर, दो सीपीयू, तीन इंटरनेट राउटर, आरजेआईएल एसआईपी ट्रंक (1350 टेलीफोन नंबर) और 1200 सिम कार्ड जब्त किए हैं। जांच में पता चला कि टेलीकॉम कंपनियों को प्रति कॉल 10 रुपये तक का नुकसान हो रहा था। सरकार को सात पैसे प्रति कॉल का राजस्व घाटा हो रहा था। अधिकारियों का कहना है कि इन कॉल्स का कोई रिकॉर्ड नहीं रखा जाता था,
जिससे कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए इन्हें ट्रैक करना बेहद मुश्किल हो जाता था। यह स्थिति राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकती थी।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh
Read this also:-Noida स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर स्वच्छता एवं जागरुकता अभियान का आयोजन