Noida Authority की जमीन पर कब्जा केस दर्ज

0
249

Noida Authority

Noida बेखौफ भूमाफिया Noida Authority की जमीन पर कब्जा किए हुए हैं। प्राधिकरण के अधिकारी भी इनकी गुंडई से डरे रहते हैं। ताजा मामला थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सोरखा गांव का है। यहां कुछ भूमाफियाओं ने प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा किया हुआ है। प्राधिकरण कई बार इन लोगों को अतिक्रमण हटाने को कह चुका है। लेकिन आरोपियों द्वारा जमीन पर निर्माण कार्य जारी है।Noida Authority के एक अधिकारी ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।

पुलिस को दी शिकायत में Noida Authority के अधिकारी विनीत कुमार शर्मा ने बताया कि सेक्टर-116 स्थित सोरखा प्राधिकरण की जमीन है। इस जमीन पर प्राधिकरण के बिना अनुमति के कुछ लोग अवैध निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने भगत सिंह, भूपेंद्र और अन्य कुछ लोगों पर अवैध निर्माण करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यह लोग जमीन पर मिट्टी का भराव करवा रहे है। जमीन पर निर्माण सामग्री एकत्रित कर खुदाई चालू करा दी गई है। आरोपियों से कई बार निर्माण कार्य बंद करने को कहा गया। साथ ही जमीन पर से अतिक्रमण हटाने को कहा गया।

लेकिन आरोपियों ने काम जारी रखा है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि Noida Authority के अधिकारी विनीत कुमार शर्मा की शिकायत पर दो नामजद समेत कई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here