Noida Police द्वारा मोबाईल चोरी करने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार
Noida Police को मिली बड़ी कामयाबी मोबाईल चोरी करने वाले 2 अपराधी को हिरासत में लिया। अपराधियों के पास से चोरी किया गया 10 मोबाईल फोन समेत अवेध शस्त्र और एक मोटरसाइकिल बरामद किया।
नोएडा में आए दिन फोन चोरी का मामला दिन प्रतिदिन सामने आते ही रहता है। इसी बीच नोएडा थाना फेस 3 के पुलिस द्वारा सेक्टर 69 के पास खाली पेड मैदान की सर्विस रोड पर मोबाईल चोरी करने वाला 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वही अपराधी के पास से अवेध समान और 10 फोन भी मिला है।
बता दें कि इन अपराधी द्वारा घरों एवं पीजी में घुसटर कर मोबाईल चोरी करना और दिल्ली/ एनसीआर क्षेत्र में राह चलते लोगों को अपना शिकार बनाते थे। वही गिरफ्तार युवकों की पहचान कर ली गई है।
एक युवक की पहचान गुलशन कुमार उम्र 22 साल है। पिता का नाम धर्मेन्द्र कुमार , निवासी ठाठा, थाना मानसी जिला खगड़िया ( बिहार) के रूप में हुआ है जो वर्तमान समय में नोएडा सेक्टर 63 में रह रहा है। वही दुसरे युवक की पहचान रंजन कुमार उम्र 23 साल के रूप में हुआ है, पिता का नाम शीला सिंह है। जो बिहार के मुगेंर जिला के पारस थाना के रहने वाला है। वर्तमान समय में यह नोएडा सेक्टर 63 में रहता है।
इस घटना के मामले में थाना अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि दोनों अपराधी का अलग अलग थाने में पहले से मामला दर्ज हो रखा है। आगे थाना अध्यक्ष ने बताया कि आपराधी को गिरफ्तार कर 462 /2024 धारा 317(5) बीएनएस व 4/25 आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
वही आगे की कारवाई की जा रही है और इन अभियुक्त से इनके गिरोह के बारे में पुछताछ की जा रही हैं।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh