शराब की दुकानों के अनुज्ञापियो व विक्रेताओं को आबकारी अधिकारी ने दी चेतावनी, ऑनलाइन पैमेंट व पीओएस मशीन से विक्रय करें, जानबूझकर की लापरवाही तो होगी कठोर कार्यवाही
गौतमबुद्ध नगर : आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर एवम पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध नगर के नेतृत्व में को जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षकों की टीम द्वारा कासना टोल प्लाजा पर चेकिंग की गयी । सभी रेस्टोरेंट/ ढाबा संचालको को उनके परिसर में अन्य प्रांत की शराब पाये जाने एंव बिना लाइसेंस शराब पिलाए जाने की स्थिति में नियमानुसार सख्त कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गई।
आबकारी टीमों द्वारा देशी / विदेशी/ बियर दुकानों व मॉडल शॉप का सघन निरीक्षण किया गया
निरीक्षण के दौरान जिला आबकारी अधिकारी द्वारा अनुज्ञापियो को अधिक से अधिक ऑनलाइन माध्यमों पर पेमेंट लेने व आनलाइन पेमेंट के सभी माध्यमों का प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया गया, पीओएस मशीन के माध्यम से अधिक से अधिक विक्रय हेतु विक्रेताओं को निर्देशित किया गया साथ ही साथ यह चेतावनी दी गई यदि किसी दुकान के विक्रेता द्वारा जानबूझकर पीओएस मशीन से विक्रय नहीं किया जाएगा तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। दुकान पर उपस्थित विक्रेताओं को इस बात के लिए भी निर्देशित किया गया की वो विक्रेता पहचान पत्र अवश्य ही अपने पास रखें*
आबकारी निरीक्षक क्षेत्र3 व टीम द्वारा गुलशन 129 मॉल में स्थित ढाबा ,ममा गोटो व बीयर कैफे तथा गुंग द मैट्रिक स्थित बार रेस्टोरेंट का सघन निरीक्षण किया गया। साथ ही नियमानुसार संचालन सुनिश्चित किया गया*