इंडिया के सबसे बड़े गेम शो केबीसी को लेकर नोएडा से एक बड़ी खबर
आ रही है। खबर यह है कि नोएडा का एक लाल कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 15 में पहुंच गया है।
नोएडा का यह युवक केबीसी को होस्ट कर रहे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट
पर भी पहुंच गया है और गेम के प्रथम पांच प्रश्नों का सही जवाब देकर 10 हजार रुपये जीत चुका है।
अब नोएडा के इस लाल के लिए नोएडावासी दुआ मांग रहे हैं कि यह युवक केबीसी सीजन 15 का विनर
बने।
सोनी टीवी पर भारत के चर्चित गेम शो कौन बनेगा करोड़पति का प्रसारण
हो रहा है। इस शो को बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं। मंगलवार की शाम केबीसी
का 12वां एपिसोड प्रसारित किया गया। इस एपिसोड में नोएडा के एक युवक वरुण केसरवानी हॉट सीट
पर पहुंच गए हैं। वरूण केसरवानी केबीसी के प्रथम पांच सवालों के सही जवाब देकर 10 हजार रुपये की
राशि जीत चुके हैं।
इसके बाद एपिसोड का वक्त समाप्त हो जाने के कारण वरूण आगे नहीं खेल से
और आज यानि बुधवार की रात को प्रसारित होने वाले शो में वरुण केसरवानी आगे का गेम खेलेंगे।
नोएडा की प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है वरुण
आपको बता दें कि वरुण केसरवानी मूल रुप से यूपी के अयोध्या के रहने वाले हैं और नोएडा में स्थित
फिनटेक कंपनी में जॉब करते है। बताया जाता है कि जिस वक्त केबीसी के सीजन 15 के लिए
रजिस्ट्रेशन हो रहे थे, उस समय वरूण ने रजिस्ट्रेशन के लिए ट्राय किया था, जिसके बाद वरूण को
केबीसी में बुला लिया गया।
नोएडा के इस लाल के केबीसी में पहुंचने पर नोएडावासी खुद को गौरवान्वित
महसूस कर रहे हैं और वरुण के लिए दुआएं मांग रहे हैं।