पुष्पोत्सव का आयोजन
Greater noida के City Park में आगामी 21, 22 व 23 फरवरी 2025को पुष्पोत्सव का आयोजन होगा. इस बार बसंत के मौसम में Greater noida और आस-पास केनिवासियों को पहले से और बेहतर पुष्प प्रदर्शनी देखने को मिलेगी. इसके लिए ग्रेटर नोएडाप्राधिकरण तैयारी में जुट गया है.
Greater Noida Authorityकी एसीईओ लक्ष्मी वीएस ने उद्यानविभाग और फ्लोरीकल्चर सोसाइटी के लोगों के साथ बैठक की, जिसमें पुष्पोत्सव के आयोजन कीतैयारियों पर चर्चा की गई. साथ ही इस फ्लावर शो को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव देने कीअपील की गई है.
सम्राट मिहिर भोज पार्क में आयोजन होगा: Greater noida का सिटी पार्क (सम्राट मिहिर भोज पार्क)एक बार फिर फूलों की खुशबू से महकेगा. विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुष्पोत्सव 2025 काआयोजन किया जाएगा. प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि इस बार की पुष्पप्रदर्शनी में फूलों की तमाम प्रजाति के साथ ही विशेष रुप से तैयार पुष्प डिजाइन, लैंड स्टेपिंग,सजावट आदि देखने को मिलेगी. विभिन्न श्रेणियों में उद्यान प्रतियोगिता, ऑन द स्पॉट प्रतियोगिता,सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता, इन्टर स्कूल नृत्य और संगीतप्रतियोगिताएं भी होंगी.
प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी दिए जाएंगे.लोगों से मांगे गए है सुझाव: एसीईओ ने हॉर्टिकल्चर से जुड़े विशेषज्ञों, संगठनों, सोसाइटियों, कंपनियोंऔर निवासियों से इस फ्लावर शो को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव देने की अपील की है.
येसुझाव ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग के प्रभारी निदेशक उद्यान नथोली सिंह के मोबाइलनंबर -9205691109 और प्रबंधक पवन कुमार के नंबर 8800300036 पर दिए जा सकते हैं.
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh