Noida सौहरखा खेल मैदान
Noida के सैक्टर 115 गांव में बने खेल मैदान की देर रात तारफेंसिंग व पोलों को तोड़ देने से नाराज गांव के लोगों ने सौहरखा जनहित संघर्ष समिति के तत्वाधान में थाना सैक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा से मुलाकात कर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया।
गांव वासियों ने बताया कि सन् 2005 में किन्नी पत्नी सुखराम निवासी बहलोलपुर अपना वास्तविक पता व पति का नाम बदलकर सौहरखा ग्राम सभा की खसरा संख्या 878 की 36 बीघा भूमि को राजस्व अभिलेखों में कुटरचित दस्तावेजों के आधार पर दो फर्जी बैनामा पुलंकित जैन, सुशील गोयल,विपुल जैन के नाम कर दिए उपरोक्त क्रेता और विक्रेता दोनों ने सूची समझी रणनीति के तहत इस घोटाले को अंजाम दिया तहसील दादरी के उक्त प्रकरण की भली-भांति जानकारी होने के बावजूद भी उपरोक्त भूमाफियाओं के खिलाफ थाने में रिपोर्ट तक दर्ज नहीं कराई गई केवल राजस्व अभिलेखों में उपरोक्त लोगों के नाम काटकर सन् 2008 में ग्राम सभा पूर्व की भांति दर्ज कर इतिश्री कर दी गई।
परन्तु अब एक बार फिर 25 साल बाद उपरोक्त भूमाफियाओं ने खेल मैदान की भूमि पर पिछले दो महीने से कब्जा करने की नीयत से देर सबेर सिक्योरिटी गार्ड छोड़ कर कब्ज़ा करने की फिराक में हैं वह कल रात में खेल मैदान की तार फेंसिंग काटकर पोलों को गिरा दिया जिसे देखकर आज सुबह ग्रामवासी भड़क गए और तत्काल थाना सैक्टर 113 पहुंचकर उपरोक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की शिकायत दी इस संबंध में ग्राम वासियों ने संबंधित लेखपाल मनवीर भाटी को भी अवगत कराया गया और तहसील स्तर से भी उपरोक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।
जनहित संघर्ष समिति के प्रवक्ता रवि यादव ने बताया कि पिछले दो महीने में दो बार पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर उपरोक्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की जा चुकी हैं परंतु अब तक पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है।जिससे गांव के लोगों में उक्त घटना को लेकर तनाव बना हुआ है।
इस मौके पर इन्द्रजित पहलवान, राजेश पहलवान, जतन पहलवान, लोकेश शर्मा, सुशील यादव, कृपाल यादव,अजय यादव, सोनू यादव,सुन्दर यादव, उमेश यादव,मोनु यादव, कैलाश यादव,सीताराम यादव, दिनेश पहलवान, अंकित पहलवान आदि लोग उपस्थित रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar
Noida सौहरखा खेल मैदान की तार फेंसिंग तोड़ें जाने पर गांव में तनाव