Noida छठ पूजा
Noida. चार दिवसीय उत्सव, छठ, 7 नवंबर को नहाय-खाय के साथ शुरू होगा। इसी तरह सामाजिक संगठनों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। ऐसे में प्रवासी महासंघ Noida द्वारा 7 नवंबर को Noida एरेना में छठ पूजा के असाधारण उत्सव का गुणगान किया जाएगा
प्रवासी महासंघ के अध्यक्ष आलोक वत्स ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रवासी महासंघ बहुत धूमधाम से छठ महापर्व का आयोजन करेगा।जिसमें छठ मैया में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओंसादर आमंत्रित हैं, यहां श्रद्धालुओं के लिए विगत वर्षों की भांति एक अस्थायी कुंड बनाया जायेगा जिसे गंगाजल से भरा जाएगा।जिसमें अस्ताचल गामी एवं उगते हुए सूर्य को अर्घ देकर इस महाव्रत को सम्पन्न कर सकेंगे।इसके साथ ही देश के अलग अलग हिस्से से आए कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे।प्रवासी महासंघ के महासचिव अवधेश राय ने बताया कि कार्यक्रम में व्रतियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा एवं छठ घाट में श्रद्धालुओं के लिए चारों तरफ सीढ़ीनुमा घाट बनाया जाएगा जिससे किसी भी श्रद्धालु को अर्घ देने में परेशानी न हो।
महासंघ के वरिष्ठ सदस्य एवं पूजा संयोजक विकास तिवारी ने बताया कि छठ घाट का आकार 60×120 फ़ीट का बनाया जा रहा है और इस में किसी प्रकार की अव्यस्था न हो इसके लिए हमारे लगभग 100 से अधिक वॉलेंटियर पूरे मेला परिसर में रहेंगे।जो व्यवस्था को बखूबी सम्भालेंगे एवं सुरक्षा के लिहाज से ड्रोन द्वारा मेला परिसर की निगरानी की जाएगी।इसके साथ ही छठ घाट में गंगा जल के साथ ताज़े गुलाब के फूल डलवाये जायेगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद गौतमबुद्ध नगर डॉ महेश शर्मां,अतिविशिष्ट अतिथि नोएडा विधायक पंकज सिंह,विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग उत्तरप्रदेश विमला बाथम तथा पूर्व डीआईजी सत्चिदानंद राय सहित कई गणमान्य व्यक्ति हिस्सा लेंगे।इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष आलोक वत्स , कार्यकारी अध्यक्ष टी एन चौरसिया,महासचिव अवधेश राय , कोषाध्यक्ष छाया राय , वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह तथा संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी मिथलेश राय , सुनील कुमार राय , विकास तिवारी, विजय कुमार सिंह , मीनाक्षी साही , छोटेलाल शर्मा , अभिनव पांडेय , अनुज त्रिपाठी ,कमलेश तिवारी, आकाश तिवारी, राजेश तिवारी, ममता पांडेय, नितांत चौधरी, सतरंजन कुमार एवं अन्य माननीय सदस्य उपस्थित रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar
Read this also:-Noida चार दिवसीय महापर्व छठ का सात नवंबर को होगा शुभारंभ