भारतीय किसान यूनियन
Noida।आज भारतीय किसान यूनियन क्रांति के नेतृत्व में गांव हजरत बाजितपुर में एक पंचायत हुयी।जिसकी अध्यक्षता महेंद्र यादव ने की।इस मौके पर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष परविन्दर सिंह यादव ने कहा Noida प्राधिकरण की गलत नीतियों एवं प्राधिकरण के सफाई के ठेकेदार भी अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से निभाते हुए नजर नहीं आ रहे हैं
गांव में चारों तरफ गंदगी का अंबर एवं सीवर चौक हैं साफ सफाई की कोई खास सुविधा गांव बाजितपुर में ग्रामीण वासियों को नहीं मिल रही हैमौके पर यूनियन ने गांव में विस्तार किया जिसमें पुष्पेंद्र यादव को युवा Noida महानगर अध्यक्ष की नियुक्ति करने के उपरांत युवाओं में खुशियों की लहर दौड़ गई और फूल मालाओं से गांव के युवाओं ने उनका स्वागत किया
इस मौके पर परविंदर यादव प्रदेश अध्यक्ष, जय मुकदम प्रदेश प्रवक्ता,सोनू यादव प्रदेश संगठन मंत्री, सौरभ मुखिया प्रदेश महासचिव, लोकेश पहलवान प्रदेश उपाध्यक्ष, मोनू यादव,सचिन पंडित,रतन यादवमहेंद्र यादव,उमेश यादव मुखिया, सुभाष यादव,जिले यादव,अजित यादव,शेरपाल यादव,मलक मुखिया, कमल यादव , रितेश यादव, आदित्य यादव, प्रमोद यादव दुबे आदि लोग मौजूद रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar
Read this also:-एक्सीडेंट की रोकथाम के लिए सीआरआरआई करेगी Noida Expressway का सर्वे