Municipal Council Dadri
Municipal Council Dadri की अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने सभी समस्त नगर पालिका कर्मियों और सफाई कर्मियों को समन्वय करते हुए कहा कि स्थानीय क्षेत्र एवं सार्वजनिक शौचालयों को साफ-सुथरा रखना अति आवश्यक है।
किसी भी घर का शौचालय उसे घर की मर्यादा और हालात बताता है कि किस सोच के लोग इस घर में रहते हैं इस तरह सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालय की सफाई होना उस शहर की हालात बताते हैं कि इस शहर में किस तरह के लोग रहते हैं Municipal Council Dadri की अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने Municipal Council Dadri के समस्त स्टाफ एवं सफाई कर्मियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आज और भविष्य में सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालय पूर्ण रूप से साफ दिखाई देने चाहिए उसके लिए जो भी जरूरत है
Municipal Council Dadri उसको पूरा करेगी जिस पर नगर पालिका परिषद दादरी के समस्त स्टाफ एवं सफाई कर्मियों ने सहमति जताई और स्वच्छता अभियान के दौरान शपथ ली कि आगे से सार्वजनिक शौचालय की विशेष रूप से देखरेख एवं साफ सफाई की जाएगीनगर पालिका परिषद दादरी की अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में नगर में विशेष सफाई अभियान कई दिनों से जारी है जिसमें Municipal Council Dadri की अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता के निर्देशन में नगर पालिका का समस्त स्टाफ एवं सफाई कर्मी पुरजोर तरीके से शहर को साफ बनाने के लिए कमर कसकर कार्य कर रहे हैं आए दिन Municipal Council Dadri द्वारा नगर के नागरिकों को सफाई के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से भिन्न-भिन्न प्रकार के तरीके आजमाए जा रहे हैं
इसी कड़ी में आज नगर पालिका परिषद दादरी की अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने सभी नगर नगर के लोगों से अपील की की सार्वजनिक शौचालय आपके हैं उन्होंने सभी आम नगर वासियों एवं शहर में दूसरी जगह से आने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि शौचालय की साफ सफाई में Municipal Council Dadri का सहयोग करें शालिनी गुप्ता ने आगे बोलते हुए कहा कि सार्वजनिक और सुलभ शौचालय अगर गंदे होंगे तो कई बीमारियां होने का अंदेशा रहता है इसीलिए आमजन से अपील है
कि सार्वजनिक शौचालय को साफ रखने में Municipal Council Dadri का विशेष सहयोग करें अगर किसी आमजन को Municipal Council Dadriके कर्मियों द्वारा सार्वजनिक शौचालय में अन्य जगह गंदगी फैलाई दिखती है तो उसकी शिकायत Municipal Council Dadri के टोल फ्री नंबर पर तुरंत करें किसी भी समस्या के निस्तारण हेतु नगर पालिका परिषद दादरी पूर्ण रूप से जनता के साथ हैस्वच्छता अभियान के दौरान दिनांक 24 सितंबर 2024 को स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद दादरी की अधिशासी अधिकारी के निर्देशानुसार आज पालिका सीमा अंतर्गत सभी सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों की सफाई का अभियान चलाया गया और सभी वार्डो में सफाई का विशेष अभियान भी चलाया गया ।
इस अवसर पर सभी क्लस्टर इंचार्ज जेपी, विक्रम, राजीव, मुकेश, श्रवण, शिवा, अंकुश आदि उपस्थित रहे ।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar
Read this also:-Noida को मिलेंगे दो और पार्क, 60 करोड़ रुपये होंगे खर्च