Municipal Council Dadri
Municipal Council Dadri के सभी कर्मचारियों ने दादरी के मान्य विधायक तेजपाल सिंह नगर की अध्यक्षता में नगर को स्वच्छ एवं साफ बनाने की शपथ ली हालांकि स्वच्छता अभियान Municipal Council Dadri द्वारा उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप किया जा रहा है जिसकी देखरेख स्वयं Municipal Council Dadri की अध्यक्ष गीता शर्मा एवं Municipal Council Dadri की अधिशासी अधिकारी श्रीमती शालिनी गुप्ता के द्वारा प्रत्यक्ष रूप से किया जा रहा है जिसमें Municipal Council Dadri के समस्त कर्मचारी अहम भूमिका निभा रहे हैं
इस अवसर पर बोलते हुए दादरी के मान्य विधायक श्री तेजपाल सिंह नगर ने सभी को स्वच्छता अभियान को पूर्ण समर्पित होकर निभाना हेतु शपथ दिलाई तथा विधायक तेजपाल सिंह नगर ने Municipal Council Dadri द्वारा किए जा रहे हैं स्वच्छता कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहां की दादरी में विकास और साफ सफाई शासन की मानसा के अनुरूप स्वच्छता अभियान चल रहा है जो संतोष पूर्ण है विधायक जी ने कहा कि इसको और अधिक साफ सुथरा बनाने हेतु नगर पालिका परिषद दादरी का सभी आमजन सहयोग करें शासन स्तर पर जो भी सहायता की आवश्यकता होगी उसके लिए हम पूर्ण प्रयास करेंगे मन्य विधायक तेजपाल सिंह नगर ने नगर पालिका परिषद दादरी की अध्यक्ष गीता शर्मा व अधिशासी अधिकारी की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में शहर में स्वच्छता और पालिका से जुड़े अन्य मामलों में गंभीरता से प्रयास किया जा रहा है जो सराहनीय हैं अधिशासी अधिकारी और नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष गीता शर्मा वह अधिशासी अधिकारी श्रीमती शालिनी गुप्ता के व्यापक प्रयासों का ही परिणाम है कि शहर आज चारों तरफ साफ शुद्ध दिखाई दे रहा है जो किसी भी राष्ट्र के निर्माण के लिए आवश्यक है
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद दादरी की अध्यक्ष गीता शर्मा ने कहा कि शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए नगर पालिका परिषद अपना भर्षक प्रयास करेगी जिसकी देखरेख स्वयं नगर पालिका परिषद दादरी की अधिशासी अधिकारी श्रीमती शालिनी गुप्ता कर रही हैं जो एक विकासशील अधिकारी हैं ऐसे अधिकारी का नगर पालिका परिषद में अधिशासी अधिकारी बनकर आना दादरी नगर के लिए सौभाग्य की बात हैइस अवसर पर बोलते हुए नगर पालिका परिषद दादरी की अधिशासी अधिकारी श्रीमती शालिनी गुप्ता ने कहा कि मैं नगर वासियों की सेवा के लिए 24 घंटे उपलब्ध हूं अगर किसी भी आमजन को कोई समस्या है तो मुझे अवगत करा सकता है मैं उसका त्वरित निवारण हेतु अथक प्रयास करूंगी साथ ही उन्होंने कहा कि नगर के आमजन स्वच्छता अभियान में सहयोग करें तो हम दादरी नगर पालिका परिषद परिक्षेत्र को आदर्श नगर पालिका का दर्जा दिलाने के लिए प्रयासरत है और हम दादरी नगर पालिका परिषद क्षेत्र को आदर्श नगर पालिका घोषित करने के लिए भरसक प्रयास करेंगे जिसके लिए आमजन का सहयोग प्राप्त नहीं है अगर आमजन सहयोग करेंगे तो यह सपना अवश्य साकार होगा यूं तो नगर पालिका परिषद दादरी क्षेत्र पूर्ण संपन्न है मगर साक्षरता की कमी के चलते हम जगह-जगह कूड़ा करकट आदि फेंक देते हैं
जो अच्छी आदत नहीं है कूड़ा नियत स्थान पर ही डालें जैसे कि शहर में जगह-जगह डस्टबिन लगे हुए हैं प्रत्येक घर में डस्टबिन रखा हुआ है तो फिर सड़क पर गंदगी क्यों फैलाना नगर पालिका परिषद दादरी की गाड़ियां प्रत्येक गली-गली जाकर उक्त कूड़ा करकट का सृजन करती है तथा उसका निस्तारण भी करती है गलियां साफ रहेंगी तो नालिया साफ रहेंगी और नालियां साफ रहेंगी तो शहर चमकता दमकता दिखाई देगा जिसमें नगर पालिका परिषद दादरी के समस्त कर्मचारी अपनी पूरी मेहनत और लगन से कार्य करते हैं
अगर कहीं साफ सफाई आदि में शिथिलता लगती है तो नगर पालिका परिषद दादरी के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें और अगर अधिक बड़ी परेशानी है तो नगर पालिका परिषद दादरी की अधिशासी अधिकारी होने के नाते संपूर्ण दादरी नगर पालिका परिक्षेत्र कि मेरी जिम्मेदारी है कि मैं उसकी साफ सफाई और नगर पालिका परिषद दादरी द्वारा जारी होने वाली हर संभव मदद आम जन तक पहुंचा सकू इसके लिए मैं प्रयासरत हूं और सभी आम जानकी सेवा हेतु हर संभव प्रयास करूंगीदादरी नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी की माननीय विधायक तेजपाल सिंह नगर और नगर पालिका परिषद दादरी की अध्यक्ष गीता पंडित ने सराहना की तथा उनके अच्छे कार्य को और आगे ले जाने की सलाह दी
हालांकि नगर पालिका परिषद दादरी द्वारा 17 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की शुरुआत नगर पालिका दादरी में हो गई । जिसके अंतर्गत माननीय विधायक श्री तेजपाल नागर जी की अध्यक्षता में और पालिका अध्यक्ष गीता शर्मा तथा ईओ दादरी शालिनी गुप्ता और सभासद गण व समस्त पालिका कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता शपत ली गई ।
पालिका द्वारा चिन्हित ब्लैक स्पॉट की भी सफाई अभियान चलाया गया इसके साथ ही पालिका द्वारा एंटीलार्वा और फॉगिंग कार्य भी वार्ड वार किया जा रहा है ।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar
Read this also:-Greater noida में Felix Hospital का शुभारंभ