spot_img
Homeजिला प्रसाशनDadri व्यापारी बंधुओ की हर एक समस्या का होगा निराकरण : गीता...

Dadri व्यापारी बंधुओ की हर एक समस्या का होगा निराकरण : गीता शर्मा

Municipal Council, Dadri

व्यापारी बंधुओ की प्रत्येक समस्या के निराकरण हेतु Municipal Council, Dadri का प्रत्येक कर्मचारी पूरी तरह समर्पित भाव से व्यापारी बंधुओ के साथ है व्यापारी बंधु किसी भी दिन और किसी समय अपनी समस्या नगर पालिका परिषद में दर्ज कर सकते हैं

Dadri की अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने कहीअधिशासी अधिकारी शालिनी तोमर ने पालिका के प्रत्येक कर्मचारी को अपने कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वाह करने की सलाह देते हुए कहा कि शहर में गंदगी जल भराव जैसी समस्याएं नहीं होनी चाहिए साथ ही डेंगू की बीमारी के चलते समय-समय पर छिड़काव एवं मच्छर मारने वाले कीटनाशकों का शहर में लगातार छिड़काव होते रहना चाहिए श्रीमती शालिनी गुप्ता ने कहा कि Municipal Council, Dadri शहर के प्रत्येक नागरिक की सेवा में सदैव तत्पर है अगर किसी भी आमजन को नगर में जल भराव या गंदगी दिखे तो नगर पालिका कर्मियों को सूचित करें अगर कार्यवाही नहीं होती है तो खुद अधिशासी अधिकारी को शिकायत से अवगत कारण जिसका निराकरण तुरंत किया जाएगा

Municipal Council, Dadri
Municipal Council, Dadri

Municipal Council, Dadri, गौतमबुद्धनगर में अधिशासी अधिकारी सुश्री शालिनी गुप्ता की अध्यक्षता एवं अध्यक्ष श्रीमती गीता शर्मा की उपस्थिती में नगर Dadri के व्यापार बंधुओ के साथ बैठक की गई, जिसमे व्यापार मण्डल के सदस्यों द्वारा नगर दादरी की समस्याओं अतिक्रमण, सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, सडक निर्माण सम्वन्धित समस्याओं को ठीक कराने पर अपने विचार व्यक्त किये । अधिशासी अधिकारी ने व्यापार मण्डल के सदस्यों के विचारों एवं सुझावों को गम्भीरता पूर्वक सुना एवं यथा सम्भव उपलब्ध संसाधनों से समस्यायों के निराकरण का आश्वासन दिया ।

नगर पालिका परिषद दादरी की अध्यक्ष श्रीमती गीता पंडित एवं शालिनी तोमर अधिशासी अधिकारी Municipal Council, Dadri  ने व्यापारी बंधुओ की समस्याओं के निराकरण हेतु अस्वस्थ किया और जल्द ही व्यापारी बंधुओ की समस्याओं का निराकरण किया जाएगानगर Municipal Council, Dadri की अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने सभी नगर वासियों से विनम्र अपील की की सिंगल उसे प्लास्टिक का प्रयोग ना करें अपने आसपास साफ सफाई में नगर पालिका कर्मियों का सहयोग करें कूड़ा कूड़े दान में ही डालें नगर में प्रत्येक दिन कूड़ा लेने हेतु गाड़ी घर-घर आती है कृपया इस में कूड़ा करके डालें गीला कूड़ा और सुख कूड़ा अलग-अलग डालें जिससे नगर पालिका कर्मियों को असुविधा का सामना न करना पड़ेश्रीमती शालिनी गुप्ता ने आगे नगर वासियों को डेंगू से बचाव हेतु सलाह देते हुए कहा कि अपने आसपास पानी या गंदगी इकट्ठा न होने दें

जिससे डेंगू मच्छर पैदा ना हो साथ ही श्रीमती शालिनी गुप्ता अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद दादरी ने सभी आमजन के स्वास्थ्य की कामना भी की

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar

Read this also:-Dadri व्यापारी बंधुओ की हर एक समस्या का होगा निराकरण

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र