RERA
क्या आप भी अपना आशियाना खरीदना चाहते हैं ? या अपनी मेहनत की कमाई को रियल स्टेट में निवेश करना चाहते हैं? तो जरा संभल कर निवेश कर कीजिए … कहीं ऐसा ना हो आपके इंवेस्ट किये हुए पैसे पूरी तरह से डूब जाए… उत्तर प्रदेश रियल इस्टेट विनियामक प्राधिकरण (RERA) ने प्रदेश की 131 बड़ी रियल इस्टेट परियोजनाओं का नाम सार्वजनिक करते हुए इनमें पैसा लगाने से बचने की सलाह दी है..
… यह परियोजनाएं नोएडा, लखनऊ समेत प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में हैं… इन परियोजनाओं में न तो रेरा की गाइडलाइंस का पालन किया गया है और न ही मंजूरी ली गई है.. RERA आगाह किया है कि इन परिजनाओं में इनवेस्टमेंट का मतलब है अपनी जेबे खाली करा लेना … इन परियोजनाओं की लागत करीब 10 हजार करोड़ रुपये है…. इन सभी 131 परिजनाओं की पूरी लिस्ट आप यहां देख सकते हैं – https://www.up-rera.in/indexउपर दिये गए लिंक पर क्लिक करके आप ये जान सकते हैं किन परिजनाओं में इनवेस्ट नहीं…. क्यों नहीं करना है ये हम आपको बताते हैं…
दर-असल रेरा ने इन परियोजनाओं को ‘अबेएन्स’ की श्रेणी में रखने के निर्देश दिए हैं.बिल्डरों ने इन परियोजना की भूमि व मानचित्र रेरा के पोर्टल पर अपलोड नहीं किए हैं.आपको बता दें कि ‘अबेएन्स’ की श्रेणी में आने वाली परियोजनाओं को RERA में स्थगित मान लिया जाता है ताकि अगले चरण के विस्तार के साथ खरीद-फरोख्त पर रोक लगाई जा सके…. ग्राहकों को इन परियोजनाओं में लेनदेन से बचने की सलाह दी गई है. RERA के चेयरमैन संजय भूसरेड्डी ने 400 रीयल इस्टेट परियोजनाओं से जुड़ी कंपनियों को चेतावनी भी जारी किए हैं.
RERA की ओर से जारी सूची में एफटेक डेवलपर्स का एफटेक हाउसिंग, एफटेक ग्रीन्स, एफटेक होम्स, आनंदा बिल्टडेक का आनंद हाइट्स, अंसल के आस्था एफोर्डेबल ग्रुप हाउसिंग, प्रेरणा अपार्टमेंट्स, उपासना ड्यूप्लेक्स सुशांत सिटी व एलएससी-4 सुशांत सिटी, बीसीडी प्रोजेक्ट का प्रभा ग्रीन सिटी व साव सिटी, अर्थ इंफ्रा के अर्थ टेकहोम, अर्थ टाउन व अर्थ सैफायर कोर्ट, हाइटेक ग्रीन सिटी व आइकोनिक इंफ्रास्टेट के दो-दो प्रोजेक्ट, उत्तम स्टील्स के छह प्रोजेक्ट सहित अन्य तमाम बिल्डर शामिल हैं..
RERAकी इस लिस्ट में यूपी के नोएडा और लखनऊ समेत तमाम शहरों की परियोजनाएं शामिल हैं …
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar