Noida Authority
अगर आपने Noida में किसी बिल्डर से फ्लैट लिया है और पजेशन या रजिस्ट्री का इंतजार कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है…
Noida:– Noida Authority ने तीन बड़े बिल्डरों की सम्पत्ति सील करने का आदेश दिया है.. इन बिल्डरों पर प्राधिकरण का करोड़ों रुपया बकाया है, और Noida Authority के बार बार कहने पर भी ये बिल्डर, पैसे चुकाने को तैयार नहीं हैं … कुछ बिल्डर तो ऐसे हैं जो प्राधिकरण के बुलावे के बाद मीटिंग में नहीं जाते… Noida Authority ने इन सभी बिल्डरों पर डंडा चलाने की तैयारी कर ली है.. इसके अलावा, प्राधिकरण ने 7 दिन में बकाये की 25% राशि जमा नहीं करने पर बिना बिकी संपत्ति का आवंटन निरस्त करने का भी फैसला किया है…
बुधवार को Noida Authority के सीईओ लोकेश एम ने कड़ा फैसला लेते हुए स्काईटेक कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, कलरफुल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड और ओमेक्स बिल्डहोम प्राइवेट लिमिटेड की संपत्ति सील करने के आदेश जारी कर दिया…इसके साथ ही इन बिल्डरों को एक हफ्ते के अंदर बकाया राशि का 25% जमा करने का आदेश दिया गया है.. ऐसा नहीं करने पर इन बिल्डरों की बिना बिकी सम्पत्ति का आवंटन भी निरस्त कर दिया जाएगा.. इतना ही नहीं Noida Authority के सीईओ लोकेश एम ने इन बिल्डरों के मामले को आर्थिक अपराध शाखा में भी भेजने का आदेश दिया .. आपको बता दें कि इन तीनों बिल्डरों पर 650 करोड़ रुपये बकाया है.. बोर्ड बैठक के समय तक ओमेक्स बिल्डहोम पर करीब 545 करोड़ रुपये बकाया था…
यहां 726 फ्लैटों की मंजूरी मिली है… सबकी ओसी जारी हो चुकी है… यहां 281 फ्लैटों की रजिस्ट्री बाकी है… इसी तरह से स्काईटेक पर 30 करोड़ बकाया है… यहां 716 फ्लैटों की मंजूरी मिली है…. इनमें 242 फ्लैटों की रजिस्ट्री बाकी है… वहीं कलरफुल एस्टेट्स पर 75 करोड़ रुपये बकाया है… यहां 1055 फ्लैटों की मंजूरी मिली है, जिनमें 453 फ्लैटों की रजिस्ट्री बाकी है…
दर-असल बुधवार को Noida Authority के सीईओ लोकेश एम ने नोएडा के 15 बड़े बकायेदार बिल्डरों को बातचीत के लिए बुलाया था.. लेकिन बिल्डरों की मनमानी देखिए कि इनमें से कई बिल्डरों के प्रतिनिधि मीटिंग में हाजिर नहीं हुए .. इस बैठक में सेक्टर-78 के कलरफुल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-45 के प्रतीक बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर- 120 के प्रतीक रियल्टर प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-168 के सनवर्ल्ड रेजीडेंसी प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-78 के महागुन रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड और सेक्टर-13 के इम्पीरियल हाउसिंग वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के बिल्डर और प्रतिनिधि उपस्थित रहे…
जबकि सेक्टर-75 के एम्स मैक्स गार्डेनिया प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-78 के सनशाईन इन्फ्रावेल प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-78 के अंतरिक्ष डेवलपर्स एंड प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-77 के परफेक्ट प्रोपबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-77 के एवीपी बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-78 के एसोटेक प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-44 के एसोटैक कान्ट्रेक्ट प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-93बी के ओमेक्स बिल्डहोम प्राइवेट लिमिटेड और सेक्टर-76 के स्काईटेक कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बिल्डर और प्रतिनिधि बैठक से नदारद रहे…..
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar