vehicle thieves
Noida: Noida पुलिस को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई जब पुलिस थाना फेस 1 ने अंतर्राज्यीय vehicle thieves गिरोह का भंडाफोड़ किया और तीन आरोपियों को पकड़ लिया।
वही इस गिरोह के अन्य दो सदस्य अभी फरार हैं।पुलिस उनकी तलाश कर रही है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की तीन कार, अवैध तमंचा और मास्टर चाबी बरामद हुई है।आरोपी Noida Ncr से vehicle thieves करके सहारनपुर में बेचते थे।Noida जोन के एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र का कहना है कि कोतवाली फेज वन पुलिस की टीम ने सोमवार को सेक्टर-14ए गंदे नाले के पास से तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान गाजीपुर दिल्ली निवासी आसिफ सिद्ïदकी, मंडावली दिल्ली निवासी अकील और ठाकुरद्वारा मुरादाबाद निवासी परवेज आलम के रुप में हुयी है।इनके कब्जे से चोरी की तीन कारें बरामद की गई हैं। इनमें से बरामद आई 10 कार कोतवाली फेज वन नोएडा, स्विफ्ट कार दिल्ली से चोरी हुई है।आरोपी अब तक 50 चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके है।ये लोग गाड़ियों को चोरी करने के बाद उन्हें कटवा देते थे और फिर गाड़ियों के पार्ट अलग-अलग तरीके से बेचे जाते थे।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह Noida और दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में घूमते रहते हैं और मौका पाकर पुराने चार पहिया वाहन, जो आसानी से मास्टर की से खुल जाते हैं, उनकी चोरी करते थे।गाड़ी चोरी करके दिल्ली के खलील अहमद उर्फ खान और सहारनपुर के रहने वाले नदीम को देते थे। बाद में खलील अहमद और नदीम पुरानी गाड़ियों को बेचने और कटवाने का काम करते थे।पुलिस का दावा है कि जिस तरह से इस गैंग के बदमाशों का आपराधिक इतिहास सामने आ रहा है।उससे लग रहा है कि ये लोग अभी तक 100 से अधिक वाहनों की चोरी कर चुके है।
फरार बदमाशों और उनके द्वारा चोरी की गई अन्य गाड़ियों के संबंध में पुलिस की एक टीम लगाई गई है।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar