spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाभारतीय किसान यूनियन टिकैत अस्तौली पंचायत ने NPCL व Authority के खिलाफ...

भारतीय किसान यूनियन टिकैत अस्तौली पंचायत ने NPCL व Authority के खिलाफ बड़े आंदोलन को भरी हुंकार

भारतीय किसान यूनियन

दनकौर – रविवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत की पंचायत लायकराम भाटी की अध्यक्षता में हुई पंचायत ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि समय सीमा 12 अगस्त तक उनकी मांगे पूरी न किए जाने पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत एनपीसीएल के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगी।

यूनियन के मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि रविवार को दनकौर क्षेत्र के अस्तौली गांव में लायकराम भाटी की अध्यक्षता में पंचायत हुई जिसमें अस्तौली गांव में डंपिंग ग्राउंड किसानों को बिजली- पानी एवं किसानों के खेतों में लगी ट्यूबवेल से बिजली की मोटरों की चोरी आदि समस्याओं को लेकर पिछले दिनों ग्रामीणों द्वारा किया आंदोलन के दौरान ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण अधिकारियों एवं जिला प्रशासन द्वारा 12 अगस्त तक उनकी मांग पुरी कर समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया गया था आज हुई पंचायत ने सर्वसम्मति से निर्णय लेकर घोषणा की है

भारतीय किसान यूनियन
भारतीय किसान यूनियन

कि यदि निश्चित समयावधि 12 अगस्त तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती तो भारतीय किसान यूनियन एनपीसीएल व ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के खिलाफ बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी पंचायत को संबोधित करते हुए गौतम बुध नगर किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष मनोज मावी ने हुए कहा कि किसानों के संगठित हुए बिना समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता यदि किसान और भारतीय किसान यूनियनसंगठित रहेंगे तो ही कठिन से कठिन समस्याओं का समाधान संभव है। पंकज शर्मा ने कहा कि सबसे पहले सन 1986 में बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में जिला मुजफ्फरनगर में बिजली विभाग के खिलाफ सफल हुआ बड़ा आंदोलन के दौरान भारतीय किसान यूनियन टिकैत बनी थी,

परिणाम स्वरूप आज बीकेयू टिकैत देश में सबसे बड़ा किसान संगठन है जो किसानों की हर समस्याओं के लिए समय-समय पर धरना व प्रदर्शन अथवा संघर्षरत रहता है विगत समय में दनकौर क्षेत्र में घटित घटनाओं को लेकर संगठन ने बड़े संघर्ष किया हैं इसी संगठन की बदौलत यमुना क्षेत्र के किसानों को यमुना विकास प्राधिकरण 64% मुआवजा देने के लिए बाध्य हुआ था और जिनको अभी तक यह मुआवजा नहीं मिला है उन्हें संगठन दिलाके रहेगा।


पंचायत में कई किसानों ने उनके खेतों में लगे ट्यूबवेल से बिजली मोटरों की चोरी आदि की घटनाओं पर पुलिस द्वारा बरती जाने वाली निष्क्रियता पर रोष जताया। जिस पर यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में यूनियन क्षेत्र की पुलिस चौकी इंचार्ज और संबंधित थाना प्रभारी से मोटर चोरियों केबारे में वे जवाब मांगेंगे यदि पुलिस से संतोष जनक जवाब नहीं मिला तो यूनियन पुलिस के खिलाफ भी बिगुल बजाने से बाज नहीं आएगी उन्होंने कहा कि Bharatiya Kisan Union का मुख्य उद्देश्य किसानों का उत्पीड़न रोकना पुलिस विभाग यमुना विकास प्राधिकरण अथवा ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण आदि विभागों में प्राप्त भ्रष्टाचार को रोकना है यदि विभाग अधिकारी बाज नहीं आते तो यूनियन इनके खिलाफ जमकर आंदोलन करेगीभारतीय किसान यूनियन नोएडा जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने कहा कि अस्तौली गांव के अधिकांश लगे हैं

होनहार बच्चे आज भी देश सेवा में लगे हैं उन्होंने पंचायत में उपस्थितजनों को आश्वासन देते हुए कहां की अस्तौली गांव की समस्याओं समेत सभी क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं को भारतीय किसान यूनियन उनका हक दिला कर रहेगी इसके लिए चाहे जितना क्यों ना संघर्ष करना पड़े।

इसी मौके पर किसान यूनियन के गौतम बुद्ध नगर जिलाध्यक्ष मनोज मावी व नोएडा जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने प्रमोद भाटी नियुक्ति पत्र सौंप कर जिला गौतमबुध नगर का जिला उपाध्यक्ष घोषित कर मनोनीत किया। इस मौके पर पंचायत में लायकराम भाटी, नरेंद्र बाबू, विपिन तंवर, पंकज शर्मा, शिवकुमार शर्मा, नितिन भाटी, राजेश भाटी, विनोद प्रधान, राजू तेवतिया, मन्नू भाटी, श्री भाटी, अरुण भाटी, सुखबीर, धनपाल, महेंद्र, किरणपाल, राजवीर, गजे सिंह,महकार आदि उपस्थित रहे।

Visit Our Social Media Pagehiss:-

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar

Read this also:-एक करोड़ रुपए की illicit liquorके साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र