land mafia
Noida. UP के मुखिया CM yogi अवैध कब्जे पर किए गए विकास को ट्रैक्टर चलवाकर नष्ट कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर land mafia भी सार्वजनिक प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा कर अवैध विकास को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला Noidaका है जहाँ करीब 100 करोड़ रुपये की सरकारी भूमि पर दबंगों ने कब्ज़ा कर लिया है।आरोप है कि जिला प्रशासन को लिखित शिकायत देने के बाद भी कोई कारवाई नहीं हुयी है।जिला प्रशासन के रवैये से आहत होकर इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की है।आपको बता दे कि जन कार्य सेवा समिति के सचिव शुभम चौधरी ने मुख्यमंत्री को की दी अपनी शिकायत में कहा है कि बाहुबल और धनबल का प्रयोग करते हुए कुछ लोगों ने Noida के सेक्टर-130 स्थित नंगली बाजीदपुर में सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है।
येलोग land mafia के साथ मिल कर सरकारी ज़मीन बेचने का कार्य कर रहे है।कब्जा की गई जमीन Noida प्राधिकरण, ग्राम सभा, खलियान, खाद के गड्ढे, सरकारी स्कूल और सिंचाई विभाग की है।जिसे बेच दिया गया है।जन कार्य सेवा समिति के सचिव ने आरोप लगाया है कि इन लोगों ने गांव के कुछ भोले-भाले लोगों की जमीन पर भी कब्जा कर उसे बेच दिया है।उन्होंने पत्र के माध्यम से मांग की है कि यह भी देखा जाना चाहिए कि पत्र में बताए गए खसरा नंबर के अलावा और कितने खसरों पर अतिक्रमण किया गया है।
कितनी सरकारी और गैर सरकार भूमि land mafia के कब्जे में है।
Visit Our Social Media Pagehiss:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar
Read this also:-MSP गारंटी कानून लागू करने की मांग को लेकर ज्ञापन