Lift accident
Noida. शहर में लगातार हो रही Lift accident से आम लोग दुखी हैं. आमतौर पर, डेवलपर्स ऐसी दुर्घटनाओं को नजरअंदाज कर देते हैं, जिसके कारण बड़ी दुर्घटनाओं में लोगों की जान चली जाती है। ऐसा ही एक मामला नोएडा एरिया 134 का है.
जहाँ पर स्थित JP Classic की बी 2 बिल्डिंग में लिफ्ट गिरी। जिससे एक बड़ा हादसा होते होते बचा।इस मामले में नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजन तोमर ने बताया कि मै अपने परिवार को बड़ी बहन के घर छोड़कर काम से बाहर चला गया था।इस दौरान बड़ी बहन संगीता चौहान एवं उनकी पुत्री तन्वी चौहान , पत्नी श्रीमती राखी तोमर चौहान , 4 वर्षीय पुत्र रूद्र प्रताप सिंह तोमर एवं 4 माह की पुत्री तेजस्विनी लिफ्ट से ऊपर पांचवी मंज़िल पर जा रहे थे कि अचानक पांचवी मंज़िल से लिफ्ट गिरने लगी जिससे लिफ्ट में हाहाकार मच गया।गनीमत रही के लिफ्ट तीसरी मंज़िल पर झटके से रुक गई , और फिर कुछ क्षण के बाद उसका गेट खुल गया।इस घटना के बाद लिफ्ट में मौजूद लोगों में भय व्याप्त हो गया।इसके अलावा छोटे छोटे बच्चों की भी जान बच गई।
लिफ्ट में इस दौरान तीन अन्य लोग भी मौजूद थे जिन्होंने बाद में बताया कि यहाँ इस लिफ्ट में ऐसा कई बार हो चुका है , लेकिन बिल्डर द्वारा मेंटेनेंस निम्न स्तर का है।
Visit Our Social Media Pagehiss:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar