sewers cleaning
Noida. नोएडा जनता फ्लैट पॉकेट 7 सेक्टर 82 में cleaning sewers न होने के कारण सीवरों का बड़ा हिस्सा बह रहा है। दरअसल, संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को लिखित व मौखिक जानकारी देने के बाद भी कोई सुनने को तैयार नहीं है। इससे आम समाज परेशान है
बरसात का महीना होने के कारण कीणे मकौड़ों की भी भरमार हो गई है जिसके कारण अनेको बीमारियों के फैलने की भी आशंका बनी हुई है इसके बावजूद भी Noida Authority। के कर्मचारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।हमारे Noida ब्यूरो प्रभारी देव मणि शुक्ल से बातचीत करते हुए RWA के उपाध्यक्ष रवि राघव ने कहा है कि हमारी सोसाइटी में Sewersकी सफाई के लिए एक पत्र Noida Authority में दिया हुआ है और जूनियर इंजीनियर जल विभाग राकेश कुमार को भी कई बार मौके पर बुलाकर दिखा दिया है लेकिन अभी तक कुछ भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है RWA के उपाध्यक्ष रवि राघव ने Noida Authority के अधिकारियों से शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है।
यदि sewers cleaning जल्द से जल्द नहीं की जाती है तो हम लोग Noida Authority का घेराव करेंगे एवं धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
Visit Our Social Media Pagehiss:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar
Read this also:-Cab driver से पैसे लूटने के मामले में दरोगा गिरफ्तार