9 वां विशाल Kavad Seva Camp
Noida. पिछले वर्षों की तरह इस बार भी नौवां विशाल Kavad Seva Camp Sec 62 ट्रैफिक सर्कल पर आयोजित किया गया। सहायता शिविर का परिचय प्रमुख विकास गुप्ता, निदेशक, ग्रामीण अन्वेषण समिति, प्रशासन उत्तर प्रदेश एवं राज्य पुजारी, शिव परिवार के कर कमलों द्वारा किया गया। मूर्ति पर फूल और पुष्पमालाएं डाली गईं और रोशनी जलाई गई।
इस दौरान आयोजन में पहुंचे राज्यमंत्री Captain Vikas Gupta ने कावड़ियों से यात्रा के विषय में उनकी कुशलता के बारे पूछते हुए मिष्ठान “व” फल आदि भी वितरित किए।आयोजन में विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष बीके शर्मा हनुमान ने भी कावड़ियों को मिष्ठान “व” फल आदि वितरित किये।आपको बतादें कि कावड़ सेवा शिविर का आयोजन मुख्य आयोजक प्रदीप मिश्रा ( संपादक , SVN News ) निशांत शर्मा ( प्रबंध संपादक , दैनिक सरोकार ) “व” विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल नोएडा द्वारा किया गया ।
Noida सेक्टर 62 में इस Kavad Seva Camp का आयोजन हर साल सावन के महीने में होता है। शिविर में 24 घंटे भोजन, रहने के लिए टेंट , स्वच्छ पेयजल, डॉक्टर और दवाइयां भी उपलब्ध रहती हैं ताकि किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटा जा सके । कावड़ यात्रा हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है। इस दौरान शिव भक्त गंगा नदी से जल लेकर अपने मंदिर में ले जाते हैं और भगवान शिव को अर्पित करते हैं।
इस दौरान Kavad Seva Campआयोजन में विश्व हिंदू परिषद से प्रांतीय अधिकारी उमानंदन कौशिक , भाकियू ( टिकैत ) के गौतमबुद्ध नगर से जिलाध्यक्ष अशोक भाटी , सुभाष भाटी , एसजेएम हॉस्पिटल की चेयरपर्सन डॉ० पुष्पा कौल ,विजय लक्ष्मी, विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के गौतमबुद्ध नगर जिलाध्यक्ष नितिन शर्मा , भाजपा निकाय प्रकोष्ठ से गाजियाबाद क्रॉसिंग मंडल के संयोजक कपिल शर्मा, “व” कावड़ सेवा शिविर से रिंकू सिंह राठौड़ , चंद्रशेखर मुखिया , विक्रम सिंह भदौरिया आदि मौजूद रहे ।
Visit Our Social Media Pages:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar
Haldiram की Rasmalai में आयी बदबू,शिकायत पर खाद्य विभाग ने सैंपल कलेक्ट किए