Greater Noida Haldiram की Rasmalai में बदबू
Greater Noida:- आज के समय में इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आप जो कुछ भी खा रहे हैं वह मिलावट रहित है। दरअसल, लोगों को खाने की चीजों में गंदगी के तौर पर जहरीला पदार्थ परोसा जा रहा है. मापों से पता चलता है कि हाल के कुछ वर्षों में दूषित, गंदे, अस्वीकार्य और नकली चिह्नित खाद्य पदार्थों की मात्रा में वृद्धि हुई है।
त्योहारी सीजन में तो खाद्य पदार्थों में मिलावट और घटिया गुणवत्ता का यह खेल चरम पर होता है।
भ्रष्ट तंत्र और मजबूत निगरानी नहीं होने से मिलावट का यह धंधा धड़ल्ले से फल-फूल रहा है।वही खाद्य विभाग मुर्क दर्शक बना बैठा है।ऐसा ही एक मामला Greater Noida का है जहाँ स्थित Haldiram आउटलेट से एक व्यक्ति ने रसमलाई मांगी तो उसके बदबू आ रही थी।जिसके बाद व्यक्ति ने इसकी शिकायत खाद्य विभाग को दी।जिसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने हल्दीराम से रसमलाई के सैंपल कलेक्ट किए।
आपको बता दे कि नवरत्न फाउंडेशन के उपाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव Greater Noida वेस्ट के रहने वाले है।उन्होंने बताया कि मैंने जोमैटो एप्लीकेशन के जरिए से Haldiram आउटलेट से Rasmalai के साथ छोले भटूरे, वडा पाव और दाल मखनी ऑर्डर की थी।जिसका 582 रुपए का बिल दिया गया।जब मैंने Rasmalai के डिब्बा खोला तो उसमें से बदबू आ रही थी और जब रसमलाई खायी तो उसमें से अजीब सा स्वाद आया।
जिसके सम्बन्ध में खाद्य विभाग को शिकायत देते हुए बताया है कि उनके घर में Rasmalai रखी है जिसका सैंपल वो लैब टेस्ट के लिए भेज सकते हैं।जिसके बादखाद्य विभाग की टीम ने Haldiramसे Rasmalai के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है।विवेक ने आरोप लगाया कि आजकल सड़क किनारे स्थित रेस्टोरेंट और होटल में अच्छा खाना मिल ही नहीं रहा है।इसलिए आम लोग बड़ी कंपनी पर भरोसा करते है।लेकिन जब Haldiram जैसी बड़ी कंपनी ही ऐसा करेगी तो लोग किस पर विश्वास करेंगे।Haldiram द्वारा कई दिनों पुरानी Rasmalai को बेचा जा रहा है, जो लोगों की सेहत के लिए बिलकुल भी ठीक नहीं है।
Rasmalai ही नहीं बल्कि अन्य खाद्य सामग्री पर भी लापरवाही की जा रही है।लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाली ऐसी कंपनियों पर विभाग को तुरंत करवाई करनी चाहिए।
Visit Our Social Media Pages:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar
Haldiram की Rasmalai में आयी बदबू,शिकायत पर खाद्य विभाग ने सैंपल कलेक्ट किए