Noida Authority के अध्यक्ष लोकेश एम से मुलाकात
Noida: सौहरखा खेल मैदान में कुश्ती मैट लॉबी बनाने के लिए सौहरखा कुश्ती क्षेत्र के प्रमुख एनआईएस संरक्षक इंद्रजीत पहलवान ने खिलाड़ियों के साथ मंगलवार को Noida Authority के अध्यक्ष लोकेश एम से मुलाकात की। पहलवान इंद्रजीत ने बताया कि सौहरखा खेल मैदान में कुश्ती गलियारा नहीं होने के कारण प्रत्येक वर्ष तूफानी मौसम में पहलवानों का प्रशिक्षण बंद हो जाता है।
बरसात में sports fields पर पानी भर जाता है जिस कारण sports fields को खराब होने के डर से उठाकर रखना पड़ता हैं। वही सौहरखा निवासी रवि यादव ने बताया कि ग्राम विकास कार्य के मद में आवंटित किये जाने वाले बजट में से हर वर्ष Noida Authority द्वारा न्यूनतम २० प्रतिशत बजट को sports fields उत्थान, खेल-कूद सशक्तिकरण हेतु योजनाओं में उपयोग किया जाना निर्धारित हुआ था। परन्तु अभी तक प्राधिकरण के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बने खेल मैदानों के उत्थान के लिए कोई भी विकास कार्य नहीं किया जा रहा हैं।
इस मौके पर Noida Authority के सीईओ लोकेश एम ने जल्दी ही सौहरखा खेल मैदान का निरीक्षण करने व sports fields में खिलाड़ियों को हर सम्भव सुविधाएं उपलब्ध कराने का खिलाड़ियों को आश्वासन दिया।
Visit Our Social Media Pages:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar