Gautam Buddha Nagar विकास कार्यो की समीक्षा एवं कानून व्यवस्था की बैठक सम्पन्न
Gautam Buddha Nagar नगर उत्तर प्रदेश के डिसेंट CM योगी आदित्यनाथ की पहल के तहत, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सार्वजनिक सरकारी सहायता योजनाओं, परियोजनाओं और प्राप्तकर्ता द्वारा संचालित योजनाओं के योग्य प्राप्तकर्ताओं को लाभ देने के लिए निर्धारित विभिन्न स्तरों पर गतिविधि की गारंटी दी जा रही है।
इस कड़ी में आज उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश/जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह के द्वारा जनपद Gautam Buddha Nagar में पहुंचकर सघन भ्रमण किया गया ताकि सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ समाज में अंतिम पायदान पर खडे़ व्यक्ति तक पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
भ्रमण के उपरांत माननीय मंत्री जी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां माननीय मंत्री जी एवं जिला अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के उपरांत माननीय मंत्री जी ने कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला प्रशासन, पुलिस एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यक्रम तथा कानून व्यवस्था को लेकर गहन समीक्षा बैठक की।
विकास कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन, हर घर जल योजना, गौ आश्रय स्थल एवं निराश्रित गौवंश संरक्षण योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसानों के लिए खाद बीज की उपलब्धता, विद्युत विभाग, एक जनपद एक उत्पाद, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, कन्या सुमंगला योजना, दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण वितरण, रोजगार सृजन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, सरकारी अस्पतालों में दवाइयों की उपलब्धता, आंगनवाड़ी केन्द्रों के संचालन की स्थिति, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण, वृक्षारोपण, स्कूल चलो अभियान, ऑपरेशन कायाकल्प, पाॅलिटेक्निक, आई0टी0आई0 एवं बाढ़ से सुरक्षा के उपाय आदि कार्यक्रमों के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा बैठक करते हुए
उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए कि समस्त विभागीय अधिकारी गण विकास से जुड़े हुए एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से माइक्रो प्लान तैयार करते हुए अपने कार्य को अंजाम दें ताकि सरकार के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप जनपद गौतम बुद्ध नगरका सर्वागीण विकास सुनिश्चित किया जा सके साथ ही समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके।
माननीय मुख्यमंत्री जी के सर्वोच्च प्राथमिकता के कार्यक्रम गोवंश संरक्षण के तहत जो गौशालाएं जनपद में संचालित की जा रही हैं सभी में मानकों के अनुरूप गोवंश को चारा उपलब्ध कराने की कार्यवाही के साथ-साथ उनका संचालन भी मानकों के अनुरूप सुनिश्चित किया जाए। मा0 मंत्री ने बैठक में उपस्थित समस्त विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों एवं लाभार्थीपरक योजनाओं को लेकर जनपद के मा0 जनप्रतिनिधियों के साथ निरंतर संवाद स्थापित किया जायें।
विकास कार्यक्रमों की बैठक का संचालन जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा किया गया एवं माननीय मंत्री जी को संचालित विकास कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार परक रूप से जानकारी उपलब्ध कराई गई। उन्होंने माननीय मंत्री जी को आश्वस्त किया कि विकास कार्यक्रमों में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से उनके द्वारा जो दिशा निर्देश दिए गए हैं संबंधित अधिकारियों के माध्यम से उनका अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराते हुए विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में और अधिक गतिशीलता लाने के साथ-साथ पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
Gautam Buddha Nagar
इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने कानून व्यवस्था के संबंध में गहन समीक्षा की। इस अवसर पर एडिशनल सीपी बबलू कुमार ने मा0 मंत्री जी को जनपद की कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को लेकर की जा रही कार्रवाई की विस्तारपरक से जानकारी उपलब्ध कराई और साथ ही आगामी त्योहारों के दृष्टिगत रखते हुए जनपद की यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की जा रही तैयारी के संबंध में भी मा0 मंत्री जी को विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई।
माननीय मंत्री जी ने कहा कि समस्त पुलिस अधिकारी द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था मानकों के अनुरूप बनी रहें, इस प्रकार सजग रहकर पुलिस अधिकारी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करें। इस महत्वपूर्ण बैठक में माननीय विधायक दादरी तेजपाल नागर, माननीय विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह, माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, माननीय अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दादरी गीता पंडित, मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर नितिन मदान, डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडे,
प्रभागीय वन अधिकारी पी के श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शिवराज, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Visit Our Social Media Pages:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar