नवजात शिशु Daughtersका स्वागत
Noida. महिला उन्नति संस्था (भारत) की क्षेत्र प्रमुख गौतमबुद्ध नगर ने ‘बेटियां हमारा गौरव’ कार्यक्रम के तहत Noida के जन शक्ति केंद्र में नवजात शिशु Daughtersका स्वागत किया और मां व युवाओं की सराहना की
वार्ड में उपस्थित सभी महिलाओं को स्वास्थ्य से संबंधित सैनिटर पैड,,हगीज, साबुन एवं दलिया,बिस्किट्स आदि के पैकेट का वितरण किया एवं उनसे बातचीत करते हुए उन्हें Daughters के बारे में जागरूक भी किया।Daughters किसी से कम नहीं है, उनका भी समान अधिकार है एवं घर की लक्ष्मी हैं। चाहे आप कितने भी गुलाब खिला लो, मगर आंगन में खुशबू जभी आती है, जब बेटी आती है।नवजात बेटियो के परिवार को बेटियो के विषय में की Daughters ही अच्छे परिवार और समाज का निर्माण करती है। आज की बेटी हर क्षेत्र में आगे है ।
इस अवसर पर जच्चा बच्चा को सरकारी अस्पताल में उनकी देखभाल,खाने पीने का एवं डॉक्टर्स और स्टाफ द्वारा संतुष्ट होने के बारे में चर्चा की एवं उन्हें अस्पताल में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से संबंधित स्वयं को एवं अपनी इस्तेमाल की गई हगीज,सैनिटरी पैड आदि को कूड़े दान में डाले, इधर उधर न फैलाए।
साफ सुथरा रहने से, सफाई रखने से मन भी प्रसन्न रहता है, एवं कई बीमारियों से भी बचते है।
Visit Our Social Media Pages:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar