spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाझूठे आश्वासन देकर किसान को गुमराह कर रहे Authority के अधिकारी :...

झूठे आश्वासन देकर किसान को गुमराह कर रहे Authority के अधिकारी : Balraj Bhati

Balraj Bhati

Noida आज भारतीय किसान एसोसिएशन (बलराज) के जन नेता Balraj Bhati ने sec 29 Noida  मीडिया प्रेस क्लब में विशेषज्ञों के साथ प्रश्नोत्तरी करते हुए बताया कि किसान हातम सिंह भाटी, निवासी नगर शाहदरा, Sec142, नोएडा भारतीय किसान संघ (बलराज) के आलोक में। लगभग 60 दुकानें खसरा नंबर 169 पर आधारित थीं, जो शाहदरा शहर में प्रदेश अध्यक्ष के लिए जाना जाने वाला वंशावली स्थान है,

जिस पर 2013 के आसपास इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने हमेशा की तरह रोक लगा दी थी।लेकिन उच्चन्यायालय के स्टे के बावजूद भी Noida विकास प्राधिकरण के तानाशाह अघिकारियों ने पुलिस बल की सहायता से 15 फरवरी 2024 को सुबह सुबह बिना नोटिस दिए चोरों की तरह सभी दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया था

भारतीय किसान एसोसिएशन
भारतीय किसान एसोसिएशन

जिनमें लगभग सत्तर लाख रुपए का सामान का नुकसान हुआ था जैसे ही संगठन के कार्यकर्ताओ को जानकारी हुई तो वहाँ पहुँच कर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू किया गया था जो आज भी चार महीने से लगातार जारी है ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष Balraj Bhati ने बताया कि चार महीनों से किसान तपती धूप मै अपने हक और अधिकार के लिए छोटे छोटे बच्चों को लेकर सड़क पर पडे है ना तो प्रशासन ने किसानों की कोई सुध ली है और नाही तानाशाह नोएडा विकास प्राधिकरण सुनने को तैयार है बार बार झूठे आश्वासन देकर प्राधिकरण के अधिकारी किसान को गुमराह करने का काम कर रहे है

जिससे किसान अब गुस्से में हैं और अब किसान उग्र हो गए हैं और आर-पार की लड़ाई की तैयारी कर ली है. एसोसिएशन के जननेता बलराज भाटी ने प्रश्नोत्तरी सत्र में 26 जून को असहमति स्थल पर महापंचायत आयोजित कर दिल्ली में गार्ड पादरी राजनाथ सिंह के घर पर हमले की सूचना दी है. Balraj Bhatiने बताया कि करीब पचास संगठन समर्थन में महापंचायत में पहुंच रहे हैं और पांच हजार से ज्यादा किसानों के पहुंचने की उम्मीद है

बलराज भाटी का कहना है कि जब तक किसानों की समस्याओ का समाधान नही होगा तब तक रक्षा मन्त्री राजनाथ सिंह के दिल्ली स्थित आवास पर किसान डेरा डाले रखेगेंइस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा सिवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट विजय प्रताप सिंह, प्रदेश अध्यक्ष हातम सिंह भाटी, प्रदेश अध्यक्ष युवा विपिन खारी, पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष संदीप भाटी, प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश भाटी, महानगर अध्यक्ष योगेश वैष्णव, जिलाध्यक्ष गौतमबुद्धनगर रामबीर भाटी,प्रदेश महासचिव दिलदार अंसारी, प्रदेश उपाध्यक्ष उधम नम्बरदार, प्रदेश सचिव यामीन अंसारी, प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष नागर, प्रदेश संगठन मन्त्री डाक्टर संजीव भाटी, जिलाध्यक्ष मुरादाबाद फहीम मंसूरी, जिलाध्यक्ष बुलन्दशहर हेमन्त पडिंत, जिला महासचिव हरेन्द्र भाटी, जिला उपाध्यक्ष राहुल भाटी, दादरी तहसील अध्यक्ष सोविदंर भाटी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Visit Our Social Media Pages:-

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar

Read this also :-farmers day का आयोजन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र