मौके पर पहुंची फायर यूनिट की आठ गाड़ियों की मदद से Fire पर काबू पाया गया
Noida:- शहर में Fire लगने की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। डेढ़ दिन में AAG लगने की करीब 12 घटनाएं हो चुकी हैं। इसी क्रम में आज नोएडा के Sec 10 के सी ब्लॉक स्थित एक संस्था में AAG लग गई। मौके पर पहुंची फायर यूनिट की आठ गाड़ियों की मदद से AAG पर काबू पाया गया। आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हो गया।
AAGकी वजह से कोई मौत नहीं हुई. सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग सुबह करीब 10:03 बजे Sec -10 के सी ब्लॉक में स्थित कपड़े बनाने वाली फैक्ट्री में लगी। संस्था में कपड़े और प्रिंटिंग का काम पूरा हो चुका है। दिन के पहले भाग में जब संगठन में एयर कंडीशनर चालू किया गया, तो शॉर्ट आउट के कारण ग्राउंड फ्लोर में आग लग गई। फायर यूनिट की गाड़ियों ने ग्राउंड फ्लोर पर उस वक्त AAG पर काबू पाया जब संस्था की तीसरी मंजिल पर स्थित अंतर्यामी सत्संग भवन में रखा एलपीजी चैंबर भीषण होने के कारण जलने लगा।
नोएडा के Sec 10 के सी ब्लॉक स्थित एक संस्था में AAG
टहलने के दौरान हुआ था असर जिससे सतसंग भवन में भी AAG लग गई।इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। बता दे कि A.C. में शार्ट सर्किट से आग लगने के दौरान यहां फैक्टरी मे कोई कर्मचारी नही था। जिससे किसी को कोई नुकसान नही हुआ। AAG लगने के कारण फैक्ट्री परिसर में धुआं भर गया था। वहीं AAGकी लपटें भी तेज होती जा रही थी।
इस कारण इमारत की सीढ़ियों के सहारे किसी तरह दमकल कर्मियों ने साहस का परिचय देकर विशेष शूट पहनकर तीसरी मंजिल पर पहुंचे।
Visit Our Social Media Pages:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar
ये भी पढ़े:- Greater noida में दिनदहाड़े कलेक्शन एजेंट से 9 Lakh रुपए की लूट