McDonald’s का Burger खाना पड़ गया मंहगा
Noida: आजकल के भागदौड़ भरे जीवन में अकसर नौकरी पैशा, व्यापारी वर्ग और बाहरी शहरों से पढ़ाई करने आए छात्र टाइम की बचत करने के उद्देश्य से घर के बजाय बाहर का भोजन करने को ही प्राथमिकता देते हैं। कई लोग शोखिया तौर पर भी अलग अलग restaurants और होटलों पर भोजन करते हैं।
लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि इन होटलों में आपके सामने सर्व किये जाने वाला स्वादिष्ट भोजन आपकी सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकता है और वो इसलिए कि अक्सर होटलों में बनाए जाने वाले भोजन में हाइजीन का ध्यान नहीं रखा जा रहा, ये लापरवाही आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकती है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के हाईटेक शहर नोएडा का है।
जहाँ एक ग्राहक को McDonald’s का Burger खाना मंहगा पड़ गया। Burger खाने से उसकी तबियत खराब हो गए।ग्राहक की शिकायत पर McDonald’s के खिलाफ जांच की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।
आपको बता दे कि नोएडा के रहने वाले युवक ने सेक्टर-18 स्थित McDonald’s से Online Order किया था। उनका आरोप है कि ऑर्डर पर भेजा गया आलू टिक्की, बर्गर और फ्रेंच फ्राइज बासी था।जिसके बाद उसकी तबियत खराब हो गयी।उन्होंने इसकी शिकायत एफएसएसएआई के पोर्टल फोकस पर की थी।शिकायत के बाद पिछले सप्ताह विभाग की टीम रेस्टोरेंट जांच करने पहुंची।
restaurants से पाम ऑयल के साथ-साथ पनीर और में मेयोनोज का नमूना लिया गया। इनका उपयोग बर्गर बनाने में किया जाता है। वहीं नोएडा के सेक्टर- 104 स्थित थिओब्रोमा बेकरी एंड केक शॉप के बारे में भी पोर्टल पर शिकायत आई थी।
एक महिला ने FSSAI पोर्टल और टॉल फ्री नंबर पर दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि दुकान का केक खाने से उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद विभाग ने सेक्टर 18 स्थित McDonald’s और सेक्टर 104 स्थित थियोब्रोमा बेकरी एंड केक शॉप से सैंपल कलेक्ट किए हैं।
food department के टीम ने McDonald’s से तेल, पनीर और मेयोनोज का सैंपल लिया है।
वहीं, थियोब्रोमा बेकरी एंड केक शॉप से भी सैंपल कलेक्ट किए गए हैं। इन सैंपल्स को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। गौतमबुद्ध नगर की सहायक आयुक्त (खाद्य) एफडीए अर्चना धीरन ने बताया कि हमें McDonald’s के खिलाफ पोर्टल पर एक शिकायत मिली। आलू टिक्की और फ्रेंच फ्राइज खाने के बाद ग्राहक बीमार पड़ गया।
शिकायत के आधार पर वहां से पाम तेल, पनीर और मेयोनोज के नमूने लिए गए। साथ ही, थियोब्रोमा बेकरी के खिलाफ एक शिकायत आई थी। बेकरी से बासी केक खाने के बाद बीमार पड़ने का मामला सामने आया था। हमने अनानास केक का नमूना लेकर लैब में टेस्ट के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट अगर पास हुआ तो इन शॉप के खिलाफ केस दर्ज होगा।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar
ये भी पढ़ें:Noida Authority द्वारा भू-माफिया के कब्जे से 7 करोड़ रुपए की ज़मीन मुक्त कराई गई