spot_img
HomeNOIDA BUSINESSसेक्टर 18 स्थित McDonald's का Burger खाने से customer की तबियत खराब

सेक्टर 18 स्थित McDonald’s का Burger खाने से customer की तबियत खराब

McDonald’s का Burger खाना पड़ गया मंहगा

Noida: आजकल के भागदौड़ भरे जीवन में अकसर नौकरी पैशा, व्यापारी वर्ग और बाहरी शहरों से पढ़ाई करने आए छात्र टाइम की बचत करने के उद्देश्य से घर के बजाय बाहर का भोजन करने को ही प्राथमिकता देते हैं। कई लोग शोखिया तौर पर भी अलग अलग restaurants और होटलों पर भोजन करते हैं।

McDonald's
McDonald’s

लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि इन होटलों में आपके सामने सर्व किये जाने वाला स्वादिष्ट भोजन आपकी सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकता है और वो इसलिए कि अक्सर होटलों में बनाए जाने वाले भोजन में हाइजीन का ध्यान नहीं रखा जा रहा, ये लापरवाही आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकती है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के हाईटेक शहर नोएडा का है।

McDonald's burger
McDonald’s burger

जहाँ एक ग्राहक को McDonald’s का Burger खाना मंहगा पड़ गया। Burger खाने से उसकी तबियत खराब हो गए।ग्राहक की शिकायत पर McDonald’s के खिलाफ जांच की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।

आपको बता दे कि नोएडा के रहने वाले युवक ने सेक्टर-18 स्थित McDonald’s से Online Order किया था। उनका आरोप है कि ऑर्डर पर भेजा गया आलू टिक्की, बर्गर और फ्रेंच फ्राइज बासी था।जिसके बाद उसकी तबियत खराब हो गयी।उन्होंने इसकी शिकायत एफएसएसएआई के पोर्टल फोकस पर की थी।शिकायत के बाद पिछले सप्ताह विभाग की टीम रेस्टोरेंट जांच करने पहुंची।

restaurants से पाम ऑयल के साथ-साथ पनीर और में मेयोनोज का नमूना लिया गया। इनका उपयोग बर्गर बनाने में किया जाता है। वहीं नोएडा के सेक्टर- 104 स्थित थिओब्रोमा बेकरी एंड केक शॉप के बारे में भी पोर्टल पर शिकायत आई थी।

एक महिला ने FSSAI पोर्टल और टॉल फ्री नंबर पर दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि दुकान का केक खाने से उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद विभाग ने सेक्टर 18 स्थित McDonald’s और सेक्टर 104 स्थित थियोब्रोमा बेकरी एंड केक शॉप से सैंपल कलेक्ट किए हैं।

food department के टीम ने McDonald’s से तेल, पनीर और मेयोनोज का सैंपल लिया है।

वहीं, थियोब्रोमा बेकरी एंड केक शॉप से भी सैंपल कलेक्ट किए गए हैं। इन सैंपल्स को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। गौतमबुद्ध नगर की सहायक आयुक्त (खाद्य) एफडीए अर्चना धीरन ने बताया कि हमें McDonald’s के खिलाफ पोर्टल पर एक शिकायत मिली। आलू टिक्की और फ्रेंच फ्राइज खाने के बाद ग्राहक बीमार पड़ गया।

शिकायत के आधार पर वहां से पाम तेल, पनीर और मेयोनोज के नमूने लिए गए। साथ ही, थियोब्रोमा बेकरी के खिलाफ एक शिकायत आई थी। बेकरी से बासी केक खाने के बाद बीमार पड़ने का मामला सामने आया था। हमने अनानास केक का नमूना लेकर लैब में टेस्ट के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट अगर पास हुआ तो इन शॉप के खिलाफ केस दर्ज होगा।

YouTube:@noidasamachar

Facebook:@noidasamachar

Twitter:@noidasamachar

ये भी पढ़ें:Noida Authority द्वारा भू-माफिया के कब्जे से 7 करोड़ रुपए की ज़मीन मुक्त कराई गई

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र