spot_img
Homeजिला प्रसाशनLok Sabha Election 2024 के लिए पीठासीन एवं vote अधिकारियों को दिया...

Lok Sabha Election 2024 के लिए पीठासीन एवं vote अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

Lok Sabha Election 2024 के लिए Government Girls Inter College Sector-51 में प्रशिक्षण शुरु हुआ

Lok Sabha Election 2024 को जनपद Gautam budh nagar में स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए आज पीठासीन एवं vote अधिकारियों का 04 दिवसीय द्वितीय प्रशिक्षण का Government Girls Inter College Sector-51 होशियारपुर, Noida में शुभारंभ हुआ। Vote कार्मिकों का प्रशिक्षण 15, 16, 18 एवं 19 अप्रैल, 2024 तक कराया जाएगा, द्वितीय प्रशिक्षण के प्रथम दिन आज लगभग 2288 पीठासीन एवं प्रथम vote अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाना था।

जिनमें से पीठासीन अधिकारियों में प्रबंधक Greater Noida Authority मनोज कुमार सहित 08 एवं प्रथम vote अधिकारियों में प्रबंधक Greater Noida Authority संजय सिंह सहित 10 अनुपस्थित रहे। District Election Officer Manish Kumar Verma ने निर्देश दिए कि आज प्रशिक्षण में जो पीठासीन एवं vote अधिकारी अनुपस्थित रहे हैं, उनके विरुद्ध जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर District Election Officer Manish Kumar Verma द्वारा प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए।

Government Girls Inter College Sector - 51,
Lok Sabha Election 2024 के लिए दिया गया प्रशिक्षण

04 दिवसीय द्वितीय प्रशिक्षण के प्रथम दिन आज दोनों पालियों में मास्टर ट्रेनर द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों को लेकर सभी vote कार्मिकों को चुनाव प्रक्रिया के संबंध में पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।

District Election Officer Manish Kumar Verma ने सभी पीठासीन एवं vote अधिकारियों से कहा कि बहुत ही सजगता के साथ भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप Lok Sabha Election 2024 प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन का कार्य पूर्ण निष्ठा व लग्न से संपन्न करायें। vote को आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने में सभी पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

District Election Officer Manish Kumar Vermaद्वारा प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण करते हुए
District Election Officer Manish Kumar Vermaद्वारा प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण करते हुए

सभी vote कार्मिक भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के संबंध में गहन अध्ययन करते हुए vote के दौरान समस्त प्रक्रिया आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे ताकि जनपद में स्वतंत्र निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से Lok Sabha Election 2024 संपन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यो में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी, इसलिए सभी पीठासीन एवं vote अधिकारी बहुत ही गहनता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें।

District Election Officer Manish Kumar Vermaद्वारा प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण करते हुए
District Election Officer Manish Kumar Vermaद्वारा प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण करते हुए

प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी एल. ए. बच्चू सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

YouTube:@noidasamachar

Facebook: @noidasamachar

Twitter: @noidasamachar

ये भी पढ़ें :गौतमबुद्ध नगर Lok sabha chunav 2024 को लेकर एक्शन मोड में District Election Officer Manish kumar verma

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र