ग्रेटर नोएडा के मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम मे खेल निदेशालय व जिला खेल कार्यालय द्वारा आयोजित जिला स्तरीय Judo and Kabaddi प्रतियोगिता सम्पन्न कराई गयी।
उपक्रीड़ा अधिकरी अनितानगर ने बताया Judo and Kabaddi खेल के परिणाम इस प्रकार रहे। फाइनल में जेडी
अकादमी और के. एस. भाटी दोनों टीमों के बीच अच्छा मैच चला। जिसमें जे.डी.अकादमी विजेता रही और उपविजेता के. एस. भाटी एकेडमी रही।
जूडो परिणाम 60 किलोग्राम भारवर्ग मे अर्चित तेवतिया मॉडर्न स्कूल प्रथम, हर्षराज आई. आई. एम. टी. कॉलेज द्वितीय निखिल सिंह, आई. आई. एम. टी. कॉलेज तृतीय हर्ष मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम तृतीय 66 किलोग्राम भारवर्ग मे विवेक मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रथम, मुकुलदेव मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम द्वितीय, अभय कुमार आई. आई. एम. टी तृतीय राधेश्याम आई |
आई.एम. टी तृतीय 73 किलोग्राम भारवर्ग मे ऋषभ भाटी मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रथम, जाबीर खान मॉडर्न स्कूल द्वितीय, कनिस्क आई. आई. एम. टी कॉलेज तृतीय, रजतकुमार पाल मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम तृतीय 81 किलोग्राम भारवर्ग मे नमन उपाध्याय आई. आई. एम. टी कॉलेज प्रथम, गौरव आई. आई. एम. टी द्वितीय, आर्यन गुप्ता मॉडर्न पब्लिक स्कूल तृतीय |
90 किलोग्राम भारवर्ग रोहन झा आई. आई. एम. टी कॉलेज प्रथम, पीयूष चाहर आई. आई. एम. टी कॉलेज द्वितीय ,मोहित शाह आई आई एम टी कॉलेज तृतीय,100 किलोग्राम भारवर्ग मे हर्षित सिँह आई. आई. एम. टी कॉलेज प्रथम,100 किलोग्राम भारवर्ग से अधिक बॉबी भाटी आई. आई. एम. टी कॉलेज प्रथम, नमन यादव आई. आई. एम टी. कॉलेज द्वितीय स्थान पर रहे सभी विजेता खिलाड़ियों को जिला युवकल्याण अधिकारी महिपाल सिँह द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर निर्णायक मंडल व गणमान्य व्यक्ति मास्टर बालचंद नागर, चंद्रमणि,सोनेंद्र फौजी,सुमित नागर, कबड्डी कोच जितेंद्र नागर, दिलीप सिंह,जैनेंद्र,जयकरण मावी,कार्तिक शर्मा,परवेज अली जूडो कोच , सुनील कुमार, सुफियान, शिवम सक्सेना, साक्षी सिँह, तरुण, संदीप कुमार उपस्थित रहे।
Read This Also: जनपद में चल रही Open State Senior Women’s Basketball Tournament का हुआ समापन