RWA किसान कोटा के पदाधिकारियों व सेक्टर के लोगों ने Deputy Registrar पर आरोप लगाया
नोएडा। सेक्टर 112 में वर्तमान आर डब्ल्यू ए किसान कोटा व Deputy Registrar के द्वारा निरस्त हुई आर डब्ल्यू ए के बीच दिन प्रतिदिन चुनावी विवाद और बढ़ता जा रहा है। जैसे ही कल निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से चुनाव कार्यक्रम की सूची जारी हुई आर डब्ल्यू ए किसान कोटा के सभीे सदस्य चुनाव कार्यक्रम की सूचि को देखकर भड़क गए।
वही आज आर डब्ल्यू ए किसान कोटा के पदाधिकारियों व सेक्टर के लोगों ने Deputy Registrar पर आरोप लगाया कि हमारे द्वारा दिये गये विभिन्न पत्रों पर कोई सुनवाई नही की जा रही हैं।व निरस्त आर डब्ल्यू ए के पूर्व पदाधिकारियों को बगैर सदस्यता व विकास शुल्क दिए ही आर डब्ल्यू ए किसान कोटा की सूची व निरस्त आर डब्ल्यू के पदाधिकारियों की सूची के साथ नियमों की अनदेखी करते हुए चुनाव कराने के प्रयास किये जा रहे हैं।
आर डब्ल्यू ए किसान कोटा के अध्यक्ष रामकिशोर यादव ने कहा कि प्रबन्ध कार्यकारिणी का कार्यकाल अवशेष होने व Deputy Registrar द्वारा बिना कोई नोटिस दिए और आर डब्ल्यू ए किसान कोटा का बिना पक्ष सुने चुनाव का आदेश पक्षपातपूर्ण है। अन्याय के खिलाफ हर सम्भव विरोध किया जाएगा।
महासचिव देवदत्त शर्मा ने Deputy Registrar पर आरोप लगाया कि निरस्त आर डब्ल्यू ए के वैध सदस्यों का भौतिक सत्यापन के लिए अनेकों बार पत्र के माध्यम से निवेदन किया गया है लेकिन वे इसको अनसुना कर रहे हैं।
सेक्टर निवासी मोहित ने कहा कि अगर निरस्त आर डब्ल्यू ए के पूर्व पदाधिकारियों को बगैर सदस्यता व विकास शुल्क के जोड़ा गया तो Deputy Registrar हमारी सदस्यता व विकास शुल्क वापस कराऐ। ताकि हमें भी आर डब्ल्यू ए किसान कोटा में निशुःल्क सदस्य बनने का मौका मिल सके।
Read This Also: भारतीय किसान यूनियन भानू संगठन का विस्तार