spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारसेक्टर-142 में Farmer's को गुमराह कर रहा नोएडा प्राधिकरण : बलराज भाटी

सेक्टर-142 में Farmer’s को गुमराह कर रहा नोएडा प्राधिकरण : बलराज भाटी

Farmer’s

Farmer’s का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन 31 दिन से जारी

नोएडा: सेक्टर-142 शहदरा गांव में Farmer’s के 64,7% अतिरिक्त मुआवज़ा, 10% भूखण्ड, लीजबैक, पुनर्वास योजना व उच्चन्यायालय के स्टे के बावजूद भी किसान हातम सिंह भाटी की पुस्तैनी जमीन पर वर्षो पुरानी दुकानों को नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा तहस-नहस की कार्यवाही के विरोध में अपनी जायज मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के नेतृत्व में Farmer’s का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन लगातार 31 वें दिन भी जारी रहा संगठन की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा सिवाल का कहना है कि Farmer’s को सर्दी के मौसम में खुले आसमान में सड़क पर पडे हुए एक माह बीत गए लेकिन प्राधिकरण व प्रशासन ने Farmer’s की कोई सुध नहीं ली जिससे किसानों का आक्रोश बढता जा रहा है |

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया है कि नोएडा विकास प्राधिकरण के ओएसडी महेन्द्र प्रसाद ने 21 फरवरी की Farmer’s की महापंचायत में किसानों की मांगों के निस्तारण के लिए एक सप्ताह का समय लिया था लेकिन कोई समाधान नही हुआ तो ओएसडी महेन्द्र प्रसाद से किसानों ने मुलाकात की फिर उन्होनें Farmer’s को 14 मार्च तक समस्याओ के निस्तारण का आश्वासन दिया फिर भी कोई समाधान नही हुआ |

राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी का कहना है कि प्राधिकरण के अधिकारी बार बार समय लेकर किसानों को गुमराह करने का काम कर रहे है जिससे संगठन ने क्षुब्ध होकर 27 मार्च को धरनास्थल पर महापंचायत कर नोएडा-सैक्टर 141,142 मै किसानों की जमीनों पर बिल्डरों द्वारा हो रहे निर्माण कार्य को पूरी तरह से बन्द करने का निर्णय लिया है निर्माण कार्य तब तक नही चलने दिया जाएगा जब तक किसानों की समस्याओ का निस्तारण नही होगा और किसानों नें हजारों की तादाद मै लखनऊ के लिए कूच करने का भी ऐलान किया है।

नोएडा विकास प्राधिकरण व जिला प्रशासन से आहात होकर किसान हातम सिंह भाटी के परिवार ने तो अपने मन मै आत्मदाह तक का कठोर निर्णय ठान लिया है उनका कहना है कि हमारा पूरा परिवार सडक पर आ गया है हम तो प्राधिकरण व जिला प्रशासन ने जीवित रहते हुए मार दिए है सबकुछ खत्म कर दिया है लेकिन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी पीडित परिवार को ऐसा कदम ना उठाने के लिए समझाने का प्रयास कर रहे है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा सिवाल, युवा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष एंव प्रदेश प्रवक्ता विपिन खारी ,प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश भाटी, प्रदेश सचिव ऊधम नम्बरदार, प्रदेश सचिव श्रीपाल भाटी, जिलाध्यक्ष रामबीर भाटी, महानगर अध्यक्ष योगेश वैष्णव, पश्चिमी उत्तर अध्यक्ष संदीप भाटी, जिलाध्यक्ष मुरादाबाद फहीम मंसूरी, तहसील अध्यक्ष सोविदंर भाटी आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Read This Also: किसानों पर Gunda Act की कार्यवाई बर्दाश्त नहीं होगी: बलराज भाटी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र