spot_img
Homeजिला प्रसाशनखेलSenior Women's Basketball Competition में 10 जनपदों की टीम करेंगी प्रतिभाग

Senior Women’s Basketball Competition में 10 जनपदों की टीम करेंगी प्रतिभाग

नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन में Senior Women’s Basketball Competition का आयोजन शुरू हुआ  

नोएडा: खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिला खेल कार्यालय गौतम बुद्ध नगर के द्वारा 12 से 14 मार्च 2024 तक नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन धूम मानिकपुर दादरी में ओपन स्टेट आमंत्रण Senior Women’s Basketball Competition का आयोजन कराया जा रहा है। जिसका आज दादरी विधायक तेजपाल नागर एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया।

उप क्रीड़ा अधिकारी गौतमबुद्ध नगर अनीता नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 से 14 मार्च 2024 तक आयोजित होने वाली ओपन स्टेट आमंत्रण Senior Women’s Basketball Competition में अलीगढ़, सहारनपुर, गौतम बुद्ध नगर, बागपत, बनारस, आगरा, बुलंदशहर आदि जनपदों की टीमों के लगभग 141 खिलाड़ियों के द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। ओपन स्टेट आमंत्रण Senior Women’s Basketball Competition के शुभारंभ अवसर पर माननीय विधायक तेजपाल नागर ने अपने अधिकार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश भर में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं एवं जनपदों में खेल विभाग के माध्यम से जो स्टेडियम बनाए गए हैं उनमें सभी खेल उपकरण एवं सभी खेलों से संबंधित प्रशिक्षकों की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है |

ताकि युवा वर्ग में खेलों के प्रति रुचि को बढ़ावा दिया जा सके और वह अपने खेल प्रतिभा को निखार कर खेल प्रतियोगिताओं में उच्च स्तरीय प्रदर्शन कर अपने प्रदेश व देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जा रहा है |

Senior Women's Basketball Competition

ऐसी प्रतियोगिताएं जनपद में नियमित रूप से आयोजित कराई जाती रहनी चाहिए, ताकि हमारे आने वाली युवा पीढ़ी में खेलों के प्रति जागरूकता उत्पन्न हो सके। आज का परिणाम निम्न प्रकार रहा-आगरा ने गौतमबुद्ध नगर को 33-10 से हराया, बनारस ने अलीगढ़ को 36-10 से हराया तथा आगरा ने सहारनपुर को हराया। आगरा से संजू यादव तथा हिमानी ने सबसे ज्यादा गोल किये, बनारस से काजल सोंकार ने सबसे ज्यादा गोल किये।

इस अवसर पर प्रमोद कुमार बॉक्सिंग सचिव उत्तर प्रदेश, समन्दर द्रोणाचार्य अवार्ड प्राप्त सुशील राजपूत,डिरेक्टर नोएडा फिजिकल एडुकेशन कॉलेज आशुतोष प्रोफेसर तथा अन्य ने अपना योगदान दिया।

Read This Also: ओजीओ-ऑरेंज ग्लोबल ओलंपियाड में प्रज्ञान के छोटे पदक विजेता

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र