थाना सेक्टर-113 पुलिस ने Cars चोर बदमाशो को हिरासत में लिया
Noida: थाना सेक्टर-113 पुलिस ने रविवार रात एक मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में विभिन्न जगहों से सैकड़ो Cars के शीशे तोड़कर उनमें रखे लैपटॉप और अन्य कीमती सामान की चोरी करने की बात कबूल की है।
एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इनमें से एक बदमाश पैर में पुलिस द्वारा चलाई गोली लगने से घायल हो गया।
पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश सिंह और उनकी टीम को रविवार रात Cars के शीशे तोड़कर उनमें रखे सामान की चोरी करने वाले बदमाशों के क्षेत्र में घूमने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की। मिश्रा के अनुसार खुद को पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई और जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई।
मिश्रा ने बताया कि अमन नामक बदमाश के पैर में गोली लग गई, वहीं उसका साथी अभिषेक मौके से भाग गया, जिसे पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने Cars का शीशा तोड़कर चोरी किए गए दो लैपटॉप, देसी तमंचा, मोटरसाइकिल आदि बरामद किये हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश अमन के खिलाफ लूटपाट और चोरी सहित सात मामले दर्ज हैं।
मिश्रा के अनुसार इन बदमाशों ने गत 9 मार्च को थाना सेक्टर-113 क्षेत्र में स्थित जोडियक सोसाइटी के पास स्थित क्रिकेट ग्राउंड में खड़ी पांच Cars का शीशा तोड़कर लैपटॉप आदि चोरी किये थे।
Read This Also: तस्करी करके बिहार ले जाई जा रही 653 पेटी शराब नोएडा में बरामद