10 मार्च को होगा वैश्य समाज Holi मिलन समारोह आयोजित
नोएडा। सेक्टर-9 स्थित कार्यालय पर अखिल भारतीय अग्रवाल वैश्य मित्र मंडल एवं पोरवाल समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित होने वाले वैश्य समाज महासम्मेलन एवं Holi मिलन समारोह को लेकर एक बैठक की गई जिसमें समारोह को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
अखिल भारतीय अग्रवाल वैश्य मित्र मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधा कृष्ण गर्ग ने बताया कि 10 मार्च 2024 को हम वैश्य समाज महासम्मेलन एवं Holi मिलन समारोह का आयोजन करने जा रहे है, इस सम्मेलन में वैश्य समाज के 16 घटक के लोगों के आने की स्वीकृत मिल चुकी है जिसमें अग्रवाल समाज, पोरवाल समाज, चतुर्सेनी समाज, कानू समाज, वर्णवाल समाज, माहेश्वरी समाज, जैन समाज, दिगंबर जैन समाज, स्वेतांबार, जायसवाल समाज, सूरी समाज, रौनियार समाज, कलवार समाज, माथुर वैश्य समाज, तेली समाज, केशरवानी समाज, चौरसिया समाज शामिल है, जिनकी संख्या और भी बढ़ने की संभावना है।
पोरवाल समाज सेवा समिति के राष्ट्रीय संरक्षक सुधीर चंद्र पोरवाल ने बताया कि वैश्य समाज महासम्मेलन एवं Holi मिलन समारोह का आयोजन सेक्टर 56 स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में सुबह 10:30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम से शुरू होगा जिसमे सभी समाज के लोगों का सम्मान किया जाएगा और समाज के विकास और आपसी सदभाव पर चर्चा होगी एवं दोपहर 2.30 बजे फूलों की होली खेलकर कार्यक्रम समापन होगा।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नोएडा में निवास कर रहे वैश्य समाज के लोगों को एकजुट करने का व उनके सुख-दुख में शामिल होना तथा रोटी बेटी का संबंध जोड़कर वैश्य समाज का सामाजिक दायरा बढ़ाना है
इस प्रयास से वैश्य समाज सामाजिक एवं राजनीतिक स्तर पर मजबूत होगा एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के वैश्य भी मुख्य धारा में जुड़कर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठा सकेंगे।इस अवसर पर राज कुमार अग्रवाल, लव केश गोयल, मधुबाला, दिलीप कुमार, मनोज गोयल, अमीष राजवंशी, मनोज गुप्ता, राजकुमार बंसल, अतुल गुप्ता, कपिल गर्ग, दीक्षित गोयल, श्रीभगवान अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।