Insurance Company से धोखाधड़ी करने का मामला आया सामने

0
264

Insurance Company से धोखाधड़ी करने के आरोप में मरीज एवं चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज

नोएडा में एक Insurance Company से धोखाधड़ी करने के आरोप में एक चिकित्सक एवं एक मरीज समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि रॉयल सुंदरम जनरल Insurance Company लिमिटेड के अधिकारी ओंकार सिंह ने बृहस्पतिवार रात इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई।

Insurance Company से धोखाधड़ी करने का मामला आया सामने
Insurance Company से धोखाधड़ी करने का मामला आया सामने

शिकायत के अनुसार शैलेंद्र कुमार नामक व्यक्ति ने रॉयल सुंदरम जनरल Insurance Company लिमिटेड से स्वास्थ्य बीमा कराया था और उसने 2020 में इस बीमा के तहत दावा पेश करते हुए कहा था कि उसे स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के कारण सेक्टर-63 स्थित एक अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।

ओंकार सिंह ने शिकायत के हवाले से बताया कि बीमा कंपनी ने शक होने पर इस मामले की जांच कराई और पाया कि शैलेंद्र कुमार ने डॉक्टर बी पी सागर और अन्य लोगों के साथ मिलकर कंपनी से धोखाधड़ी की और अस्पताल में अपने भर्ती होने की झूठी बात बताकर बीमा के लिए दावा किया। उन्होंने बताया कि अदालत के आदेश पर सेक्टर-63 थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार रात प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

इसे भी पढ़ें: नोएडा में आज सुबह Audi Car से हुआ एक भीषण हादसा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here