नोएडा।आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज अंडरपास का शिलान्यास करके राष्ट्र को समर्पित किया है।
प्रधानमंत्री का समस्त देश एवं गौतम बुद्ध नगर के बादलपुर मंडल को विशेष रूप से सौगात दी है। इस को लेकर विशेष रूप से गौतमबुद्ध नगर के लोग आभार व्यक्त करते है।
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चिपियाना बुजुर्ग स्टेशन पर बड़े भव्य रूप प्रोग्राम रेलवे के अधिकारियों ने आयोजित किया।इस आयोजन में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष बादलपुर भाजपा महेंद्र प्रधान विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इनके साथ जिले के महामंत्री मनोज गर्ग तथा भाजपा मंडल इकाई के पदाधिकारी उपस्थित रहे।इस शुभ अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने कहा आज रेलवे ऊंची ऊंचाइयों को छू रहा है बिना भेदभाव के कार्य हो रहा है।मंडल अध्यक्ष प्रधान महेंद्र सिंह नागर ने कहा कि आज रेलवे की पटरियां तथा स्टेशन साफ स्वच्छ छवि के हैं। रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है कोई भ्रष्टाचार सामने नहीं आ रहा है।
आज उत्तर रेलवे उच्च प्रगति पर कार्य कर रहा है। उन्होंने सभी रेलवे अधिकारियों तथा कार्यक्रम आयोजन का आभार व्यक्त किया।इस शुभ अवसर पर भाजपा के पदाधिकारी के साथ-साथ रेलवे के उच्च पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।