नोएडा।आज आर० के० अकादमी०, शाहपुर कलां प्रज्ञान पब्लिक स्कूल,जेवर के तत्वावधान में विद्यालय में हुए “Aagaaz of Boundless Dreams” सांस्कृतिक कार्यक्रम ने छात्रों को एक रोमांचक अनुभव प्रदान किया।जिसमें छात्रों ने संगीत, नृत्य, और नाटक के रूप में विभिन्न कला रूपों का प्रदर्शन किया।छात्रों ने अपनी साहसिक प्रस्तुतियों से सभी को न सिर्फ उत्साहित किया बल्कि दर्शकों को भक्ति भाव से मंत्रमुग्ध कर दिया।
साथ ही, “Aagaaz of Boundless Dreams” में खेलों का भी आयोजन किया गया, जिससे छात्रों को अपनी अपनी शारीरिक क्षमता प्रतिभा को साझा करने का एक अद्वितीय अवसर मिला।
उत्सव को लेकर विद्यार्थियों में सुबह से ही एक खासा उत्साह देखने को मिला इस कार्यक्रम की शुरूआत प्रज्ञान पब्लिक स्कूल के कोषाध्यक्ष अमोल कुमार शर्मा जी , कुलभूषण शर्मा प्रधानाचार्य ,पब्लिक इंटर कॉलेज जहांगीरपुर अजीत बालियान प्रधान रूबी नगला , प्रदीप कुमार ,फिरोजपुर, महेश कुमार भूतगढ़ी , सुरेश दिमानिया, अरविंद सिंह ठाकुर, मनोज कुमार गोठनी, सीताराम
शर्मा पूर्व लेखपाल जहांगीरपुर, राकेश अग्रवाल जहांगीरपुर, राकेश शर्मा शाहपुर, संतपाल चौधरी , देवेंद्र सिंह कलाखुरी , विजय कुमार शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके किया।कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय की ओर से सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र दिये गये।इस कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से लेकर नवीं तक के विद्यार्थी शामिल रहे।प्रज्ञान पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री हरीश कुमार शर्मा जी एवम प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा जी ने विद्यार्थियों के कार्यों की प्रशंसा की उन्होंने छात्र-
छात्राओं को सांस्कृतिक गौरव से भरपूर रूप में शिक्षा को समृद्धि देने के लिए प्रेरित किया।आर० के० अकादमी० की प्रधानाचार्या मिस प्रियंका शर्मा जी ने इस अवसर पर विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की एवम सभी शिक्षकगण के सहयोग की सराहना करते हुए तथा सभी बच्चों को जीवन में निरन्तर आगे बढते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
अन्त में प्रज्ञान पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या महोदयाश्रीमती दीप्ति शर्मा जी ने आर के अकादमी की प्रबंधक श्रीमती भावना शर्मा को अपना सहयोग देने एवम विद्यालय की प्रधानाचार्या मिस प्रियंका शर्मा को सभी शिक्षक एवम शिक्षिकाओं के सहयोग से इस आयोजन के सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर बधाई दी।