नोएडा। नोएडा के सलारपुर स्थित श्री रामराज पब्लिक स्कूल मे वसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जिला अध्यक्ष भाकियू टिकैत एवं जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय गुर्जर महासभा गौतम बुध नगर अशोक भाटी मौजूद रहे।मुख्य अतिथि द्वारा ज्योति प्रजलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें सर्वप्रथम सरस्वती पूजन एवं गणेश वंदना की गई उसके बाद पुलवामा हमले की पांचवीं वर्षगांठ पर शहीद हुए जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों द्वारा फौजी, सीताराम, सरस्वती माता, शिव तांडव आदि झांकिया ने सभी का मन मोह लिया। नर्सरी कक्षा से 11वीं कक्षा तक प्रथम द्वितीय एवं तृतीय बच्चों के साथ-साथ सभी कक्षाओं में प्रथम अंक प्राप्त करने वाले 15 बच्चों को मोमेंटो एवं मैडल देकर मुख्य अतिथि अशोक भाटी ने पुरस्कृत किया। जिसमें लगभग 300 बच्चों को पुरस्कृत किया गया।वही कक्षा 6 मैं पढ़ने वाले आर्यन यादव को बॉक्सिंग में मेडल लाने पर कक्षा 7 में पढ़ने वाले सत्यम मिश्रा को शिव तांडव मैं अच्छी परफॉर्मेंस करने पर नर्सरी कक्षा में प्रियांशी भाटी को नृत्य में स्कूल द्वारा सम्मानित किया।
श्री रामराज पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मनोज त्यागी मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती सीमा त्यागी प्रधानाचार्य अजीत पांडे द्वारा मुख्य अतिथि अशोक भाटी, जलकेश बाबूजी, सुभाष नेताजी, सिंहराज गुर्जर,कृष्ण भाटी को पुष्पमाला पुष्प गुच्छा शॉल उढ़ाकर एवं सरस्वती मां की प्रतिमा भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया।मुख्य अतिथि अशोक भाटी ने संबोधन में कहा वसंत पंचमी एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है
इस त्योहार के दौरान ज्ञान, कला और विद्या की देवी सरस्वती माँ की पूजा अर्चना और सम्मान करते हैं वसंत पंचमी महान सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक महत्व रखती है, क्योंकि यह प्रकृति के नवीनीकरण और नई शुरुआत का प्रतीक है।प्रबंधक मनोज त्यागी ने मुख्य अतिथि और सभी गणमान्य व्यक्तियों का अभिनंदन करते हुए कहा मुझे बहुत ही हर्ष की अनुभूति हो रही है।
रामराज पब्लिक स्कूल द्वारा बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो रही है और बच्चे पढ़ लिख कर अपने मां-बाप का नाम रोशन करें मेरी यही इच्छा है।इस दौरान मनोज कुमार,जगन्नाथ झा, संजय राय,संजीव झा,सतीश कुमार, जितेंद्र चौधरी,कौशलेश शर्मा, अमित त्यागी,सुधीर गुर्जर,राकेश भाटी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।