ग्रेटर नोएडा दादूपुर गाँव में मनाया गया तीज उत्सव
ग्रेटर नोएडा। माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट टीम के द्वारा तीज का उत्सव मनाया जाता है अबकी बार पन्नाधाय ट्रस्ट की तरफ से दादूपुर गांव के मंदिर के प्रांगण में में पारंपरिक तरीके से तीज को मनाया गया जिसमें गांव की और आसपास के गांव और नोएडा , ग्रेटरनोएडा से आकर बहन बेटियां माताओं ने पारंपरिक तरीके से इस तीज को मनाया यह तीज एकदम साधारण तरीके से मनाई गई
पुराने सावन के गीतों और पेड़ों पर झूलो के साथ आनंद
पारंपरिक तरीके से तीज को बुजुर्ग महिलाओं के साथ मिलकर सबने तीज उत्सव को पुराने सावन के गीतों और पेड़ों पर झूलो के साथ आनंद लिया ट्रस्ट अध्यक्ष रेखा गुर्जर ने बताया जिसमें महिलाओं झूले पर महिलाओं को बिठाकर खुद पींग दे करके गीतों का आनंद लिया इसके साथ साथ तीज में शिव पार्वती जी की भूमिका में दुर्गा नागर और पार्वती की हरियाली तीज में रंगारंग तीज का उत्सव मनाया गया
तीज के महत्व
नव विवाहित और किशोरियों के लिए डीजे के द्वारा पूरा आनंद लिया और तीज के महत्व को समझा एक सद्भावना का संदेश देते हुए पूरे ग्राम की महिलाओं ने जो पकवान तीज पर बनते हैं उनको प्रसाद के रूप में आकर के एक साथ ग्रहण किया इसमें हमारी बाहर से आए काफी बहनों ने भाग लिया एडब्ल्यू अच्छे से संगीता बसोया प्रियंका चौधरी वास्तु आचार्य साक्षी
तीज के कार्यक्रम को सफल बनाने तैयारी में लगी हुई थी पन्नाधाय टीम
कसाना जी ने आकर के महिलाओं का मनोबल बढ़ाया और उनके साथ आकर के तीज का आनंद लिया पन्नाधाय ट्रस्ट की उपाध्यक्ष नूतन भाटी ने बताया कि ट्रस्ट की टीम दुर्गा नागर बाला नागर काफी दिन से इस तीज के कार्यक्रम को सफल बनाने तैयारी में लगी हुई थी पन्नाधाय टीम से राजकुमार गुर्जर, राज नागर , सुनील प्रधान ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक रहे और महिलाओं नेहरियाली तीज को हर्षोल्लाह से मनाया